अपने ही पिता की रस्सी से गला दबाकर हत्या करने वाला बेटा गिरफ्तार

एसपी देहात, सागर जैन ने पत्रकारों के समक्ष किया इस हत्याकांड का खुलासा।

मुकेश कुमार (एडिटर क्राइम इन चीफ)TV9 भारत समाचार  सहारनपुर  (उत्तर प्रदेश) ।  थाना नांगल प्रभारी कुसुम भाटी ने अपनी पुलिस टीम के साथ किया हत्या का जोरदार भंडाफोड़। अपने ही पिता की रस्सी से गला दबाकर हत्या करने वाला बेटा अरुण उर्फ संजय 72 घंटे में गिरफ्तार हुआ। हत्या में प्रयुक्त रस्सी भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें : पत्नी और दो बच्चों को मार कर, फांसी पर लटक गया डॉक्टर

एसपी देहात सागर जैन ने पत्रकारों के समक्ष  इस हत्या का खुलासा किया। मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विपिन ताड़ा के संज्ञान में आते ही यह हत्याकांड के खुलासे के इंस्पेक्टर कुसुम भाटी ने सख्त निर्देश दिए थे ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें, कि 2 दिन पूर्व अपने ही पिता की रस्सी से गला दबाकर हत्या करने वाला थाना नांगल प्रभारी कुसुम भाटी ने अपनी ही पुलिस टीम के सहयोग से 72 घंटे में किया गिरफ्तार, आल्हा कत्ल रस्सी भी पुलिस ने हत्यारे बेटे की निशानदेही पर बरामद कर ली है।

जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा पत्रकारों के समक्ष किया गया। आपको बता दें कि आज से 2 दिन पूर्व 3 दिसंबर को वादी कृष्ण कुमार ने अपने पिता जलधार सिंह के किन्हीं अज्ञात लोगों द्वारा घेर में सोते वक्त हत्या किए जाने पर एक लिखित तहरीर थाना नंगल में दी थी।

मामला एसएसपी डॉक्टर विपिन ताड़ा के संज्ञान में आते ही एसपी द्वारा थाना नांगल प्रभारी कुसुम भाटी को इस हत्याकांड के तत्काल खुलासे के कड़े निर्देश दिए गए थे। इधर इंस्पेक्टर कुसुम भाटी ने भी एक टीम का गठन कर हथियारों की तलाश में लगा दी। तथा स्वयं भी हथियारों की तलाश में जुट गए।

इंस्पेक्टर कुसुम भाटी को जब मालूम हुआ कि जलधार सिंह की हत्या में उसके ही अपने बेटे का हाथ है तो कुसुम भाटी ने अपनी पुलिस टीम के सहयोग से तेजतर्रार कार्रवाई करते हुए हत्या भियुक्त बेटे अरुण उर्फ संजय उर्फ छज्जू पुत्र स्वर्गीय जलधार सिंह निवासी ग्राम पीरियड प्ग्राम चंदौली कला वाले रास्ते से उसे वक्त गिरफ्तार किया।

जब यह हत्यारा बेटा गांव छोड़कर भागने की फिराक में था। जिसकी निशानदेही पर वह आलाकत्ल रस्सी भी बरामद कर ली है। जिससे अरुण ने अपने पिता को मौत के घाट उतारा था। जिसका खुलासा आज एसपी देहात सागर जैन द्वारा भी पत्रकारों के समक्ष किया गया।

इस हत्याकांड का जोरदार खुलासा करने वाली टीम में इंस्पेक्टर कुसुम भाटी के अलावा उप निरीक्षक नरेंद्र भड़ाना, हेड कांस्टेबल मनोज, विनीत पवार, रंजीत सिंह व कांस्टेबल सद्दाम हुसैन भी शामिल रहे। हत्यारे बेटे का चालान कर जल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें : पत्नी और दो बच्चों को मार कर, फांसी पर लटक गया डॉक्टर