अनमोल विश्नोई, जिस पर NIA रखा 10 लाख का इनाम ,जोधपुर जेल और लॉरेंस से क्या है रिश्ता।

राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने अनमोल विश्नोई को मोस्ट वांटेड की लिस्ट में रखते हुए उस पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार (नई दिल्ली)। मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में अनमोल बिश्नोई का नाम सा­मने आया था, अब राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने अनमोल विश्नोई को मोस्ट वांटेड लिस्ट में रखते हुए उसे पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित कर दिया है। अनमोल बिश्नोई कनाडा और US में बैठकर लॉरेंस गैंग को चल रहा है बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में इस बात की जानकारी सामने आई है कि अनमोल बाबा सिद्दीकी की हत्या वाले दिन सूट्स के संपर्क में था।। एनआईए ने अनमोल को कुख्यात अपराधी माना है, इसके बाद उसे पर 10 लाख का नाम घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें – रीवा से लगे गुड़ में बड़ी वारदात, पति को पेड़ से बांधकर पांच बदमाशों ने किया महिला से दुष्कर्म।

लॉरेंस का भाई है अनमोल विश्नोई ,उर्फ भानु –

अनमोल बिश्नोई गुजरात की साबरमती जेल में बंद कुख्यात बदमाश लॉरेंस बिश्नोई का भाई है, पंजाब के फाजिल्का निवासी अनमोल बिश्नोई का नाम सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी सामने आया था, बताया जाता है कि फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भाग गया था, अनमोल बिश्नोई का दूसरा नाम भानु है। अनमोल पर 18 केस दर्ज, जोधपुर जेल में काट चुका कैद –

अनमोल बिश्नोई पर भारत में कुल 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज है, वह राजस्थान की जोधपुर जेल में सजा भी काट चुका है, बताया जाता है की 2021 में 7 अक्टूबर को जमानत पर रिहा हुआ था। जिससे वह विदेश भाग गया, अनमोल बिश्नोई अक्सर अपना ठिकाना बदलता रहता है।

सलमान के घर पर गोलीबारी में भी था शामिल-

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,” अनमोल विश्नोई को पिछले साल केन्या में तो इस साल कनाडा में देखा गया था, पिछले साल जब सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट गोलीबारी हुई थी, तब उसे मामले में भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। मुंबई पुलिस ने अनमोल बिश्नोई पर LOC भी जारी क्या हुआ है।

यह भी पढ़ें – SDM खतौली मोनालिसा जोहरी की हर तरफ से हो रही जमकर तारीफ।

एन आई ए अधिकारियों ने क्या कुछ बताया-

एनआईए अधिकारियोंके अनुसार,”गत अप्रैल महीने में अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास के बाहर गोलीबारी की घटना में कथित संलिप्तता के सिलसिले में एन आई ए को अनमोल बिश्नोई की तलाश है और उसे एजेंसी की सर्वाधिक वांछित अपराधियों की सूची में भी रखा गया है। माना जाता है कि अनमोल विश्नोई उर्फ भानु कनाडा में रहता है और नियमित रूप से अमेरिका आता जाता है, अधिकारियों ने कहा कि उसके सिर पर इनाम की घोषणा पिछले महीने की गई थी। उन्होंने कहा कि मुंबई के बांद्रा में गत 12 अक्टूबर को हुई महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे कथितरूप से अनमोल बिश्नोई का हाथ माना जा रहा है।