पुलिस मुठभेड़ में घायल पशु तस्कर गिरफ्तार, गोवंशीय पशु और हथियार बरामद

चौराखास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एनएच-28 पर हुई मुठभेड़

रिपोर्ट : अखिलेश द्विवेदी : कुशीनगर। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कुशीनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना चौराखास क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से 6 गोवंशीय पशु, एक पिकअप वाहन, अवैध तमंचा और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें : तीर्थराज प्रयागराज में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लगाई आस्था की पवित्र डुबकी, अनुभव को बताया जादुई और दिल को छूने

जानिए कैसे हुआ एनकाउंटर?

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ पशु तस्कर एनएच-28 के रास्ते चोरी-छिपे गोवंशीय पशुओं को पिकअप वाहन से बिहार ले जा रहे हैं। इस पर चौराखास, पटहेरवा और स्वाट टीम ने मिलकर कार्रवाई की योजना बनाई।

जैसे ही संदिग्ध पिकअप वाहन पीआरके मेमोरियल स्कूल, जौरा बाजार के पास पहुंचा, पुलिस ने घेराबंदी कर उसे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान वाहन में सवार एक व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिससे एक तस्कर घायल हो गया।

गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी

गिरफ्तार तस्कर की पहचान रूस्तम पुत्र हजरत (निवासी डुमरी टोला, थाना कसया, कुशीनगर) के रूप में हुई। उसके कब्जे से 6 गोवंशीय पशु, एक पिकअप वाहन (UP53JT9123), एक अवैध तमंचा (.315 बोर) और 3 कारतूस, एक मोबाइल फोन, एक बाँका (धारदार हथियार), गोवंश को क्रूरता पूर्वक बांधने के लिए इस्तेमाल की गई रस्सी, 1500 रुपये नकद बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल

इस कार्रवाई में चौराखास, पटहेरवा और स्वाट टीम के कई पुलिसकर्मी शामिल थे जिनमें प्रभारी निरीक्षक विद्याधर कुशवाहा (थाना चौराखास), निरीक्षक आशुतोष कुमार सिंह (स्वाट टीम प्रभारी), थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह (थाना पटहेरवा), उपनिरीक्षक आलोक यादव (स्वाट टीम), उपनिरीक्षक देवीलाल यादव (थाना चौराखास), उपनिरीक्षक रामप्रगट मिश्रा (थाना चौराखास) शामिल रहे।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक कुख्यात पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिससे गोवंश की तस्करी पर रोक लगेगी। कुशीनगर पुलिस का यह अभियान अपराधियों पर सख्ती से लगाम लगाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है।

यह भी पढ़ें : तीर्थराज प्रयागराज में बॉलीवुड एक्ट्रेस ने लगाई आस्था की पवित्र डुबकी, अनुभव को बताया जादुई और दिल को छूने वाला