अंधी हत्या का थाना रामपुर नैकिन पुलिस ने महज़ 48 घंटे के अंदर किया खुलासा।

थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी मर्ग क्रमांक 139/2024 धारा 194 बीएनएसएस की जांच दौरान पाया गया है कि मृतक रहमत ख़ान पिता अहमद ख़ान उम्र 32 साल निवासी कस्बा रामपुर नैकिन वार्ड क्रमांक 08 थाना रामपुर नैकिन ज़िला सीधी की मौत मार-पीट से आए चोटों के कारण होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार सीधी (मध्य प्रदेश )।

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉक्टर रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी के नेतृत्व में रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा हत्या के 02 आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया तथा उन्हें जेल पहुंचाया गया। 

यह भी पढ़ें – थाना बिलासपुर में चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त को चोरी किए रुपये के साथ किया गिरफ़्तार।

थाना रामपुर नैकिन ज़िला सीधी मर्ग क्रमांक 139/2024 धारा 194 बीएनएसएस की जांच दौरान पाया गया है कि मृतक रहमत ख़ान पिता अहमद ख़ान उम्र 32 साल निवासी कस्बा रामपुर नैकिन वार्ड क्रमांक 08 थाना रामपुर नैकिन ज़िला सीधी की मौत मार-पीट से आई चोटों के कारण होने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

साक्ष्य के आधार पर कई संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया। तत्पश्चात कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपी अनवारुल उर्फ असलम ख़ान पिता मौहम्मद अबरार ख़ान उम्र (22 वर्ष) निवासी कस्बा रामपुर नैकिन वार्ड क्रमांक 08 थाना रामपुर नैकिन ज़िला सीधी एवं विशाल उर्फ सोनू सिंह पिता ब्रजेश सिंह सूर्यवंशी उम्र (25 वर्ष) निवासी चिरहुला थाना बिछिया ज़िला रीवा के विरुद्ध अपराध घटित करना प्रमाणित पाएं जाने से दोनों आरोपियों द्वारा जुर्म कबूल किया गया।

मार-पीट कर हत्या करते वक्त घटना में प्रयुक्त आला जरब के संबंध में पूछताछ की गई। जो जप्त कराये उसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

संपूर्ण मामले का खुलासा करने में उपस्थित अधिकारी……………

थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरीक्षक सुधांशु तिवारी, चौकी प्रभारी पिपरांव, उनि शेष मणि मिश्रा, उनि कप्तान सिंह, चौकी प्रभारी खड्डी से सउनि नीरज सिंह, सउनि रजनीश सिंह, संजय सोनी, प्र.आर. महेंद्र विश्वकर्मा , आर. आज़ाद ख़ान, महेंद्र तिवारी, सुभाष पांडेय , अंकित मिश्रा, सैनिक शशिशेखर उपाध्याय, विजय मिश्रा व साइबर सेल सीधी से प्र. आर. आनंद कुशवाहा, आर. प्रदीप मिश्रा, कृष्णा मुरारी द्विवेदी का कार्यवाही में अहम भूमिका रहीं।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार के एक फाइव स्टार होटल में बर्थडे पार्टी थी, कॉमेडियन सुनील पाल को बर्थडे पार्टी में कॉमेडी शो में, 50% पैसा एडवांस में मिला।