अमरोहा में एंटी करप्शन की कार्यवाही, रिश्वत लेते JE- लाइनमैन गिरफ़्तार, इटावा में घूस लेते दरोगा पकड़ा गया।
एंटी करप्शन ट्रैप टीम प्रभारी के मुताबिक, गांव सिबौरा में किसान मन्ना खां के बिजली बिल में अधिक राशि आई थी। जिसके बाद किसान शिकायत लेकर जेई रत्नेश कुमार के पास पहुंचे। जेई ने न्यायाधीश ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मीटर रीडिंग शून्य कर नया मीटर लग जाएंगा। लेकिन इसके लिए किसान से 01 लाख रुपए की डिमांड की गई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार अमरोहा (उत्तर प्रदेश )।
प्रदेश में रिश्वत लेने वालों के ख़िलाफ़ एंटी करप्शन टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। टीम ने सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए बिजली विभाग के जेई व संविदा लाइनमैन को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर 45 हज़ार रुपए रिश्वत लेने का आरोप है। आरोप है कि दोनों ने किसान का बिजली का बिल कम कराने और नए मीटर लगवाने के नाम पर रिश्वत ली थी। दोनों के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज़ कर ली गई है। एंटी करप्शन टीम की कार्यवाही के बाद बिजली विभाग में हड़कंप मच गया है।
एंटी करप्शन ट्रैप टीम प्रभारी के मुताबिक, गांव सिबौरा में किसान मन्ना खां की बिजली बिल में अधिक राशि आई थी। इसके बाद किस शिकायत लेकर जेई रत्नेश कुमार के पास पहुंचे। जेई ने उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मीटर रीडिंग शून्य कर नया मीटर लगा दिया जाएंगा। इसके लिए किसान से 1 लाख रुपए की डिमांड की गई है।
यह भी पढ़ें – खूबसूरत देश, नागरिकता रद्द होने के बाद ललित मोदी ने वानुअतु से फोटो शेयर की।
इसके बाद बिजली घर में मौजूद संविदा लाइनमैन पुष्पेन्द्र सिंह ने बीच बचाव कर 45,000 रुपए तक तय कर दी। वहीं, किसान ने इसकी सूचना मुरादाबाद एंटी करप्शन के टीम को दे दी। उन्होंने बताया कि टीम दोपहर 1:30 बजे सिबौरा बिजली घर पहुंच गई। जैसे ही किसान ने जेई और लाइनमैन को 45 हज़ार रुपए हाथों में पकड़वाएं, तभी एंटी करप्शन टीम ने दोनों को रिश्वत लेते दोनों को गिरफ़्तार कर लिया।

टीम ने डिडौली कोतवाली क्षेत्र के सिबौरा बिजली पर तैनात जेई रत्नेश कुमार और संविदा कर्मी पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ़्तार किया है। एंटी करप्शन ट्रैप टीम प्रभारी शैलेंद्र सिंह के अनुसार, दोनों आरोपी के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। दोनों को मंगलवार में बरेली स्थित कोर्ट में पेश किया जाएंगा।
इटावा में 50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए दरोगा गिरफ़्तार…………..
सहसों थाने की हनुमंतपुरा चौकी में तैनात इंचार्ज कपिल भारती को ₹50,000 रिश्वत लेते एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों गिरफ़्तार किया हैं। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने मारपीट के केस में नाम हटाने के एवज में रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम बकेवर के थाने में मुक़दमा दर्ज़ करा रही हैं। एंटी करप्शन टीम के साथ डीएम के द्वारा नामित 2 सदस्य भी शामिल रहें। कानपुर से आए एंटी करप्शन टीम के प्रभारी इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार मिश्र ने बताया कि अन्य प्रक्रियाएं कर ली गई है। मुक़दमा लिखा जा रहा है, पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें – खूबसूरत देश, नागरिकता रद्द होने के बाद ललित मोदी ने वानुअतु से फोटो शेयर की।