अलवर चौकीदार करता था 3 साल से 8 साल के बच्चों के साथ अश्लील हरकत
मोबाइल में ऐसे फोटो, वीडियो देखकर हैरान रह गई पुलिस।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार जयपुर (राजस्थान)। अलवर धार्मिक स्थल में चौकीदारी करने वाले राजस्थान गृह रक्षा (होमगार्ड )के एक जवान का मासूम बच्चों के साथ घिनौनी करतूत अंजाम देने, वीडियो बनाने का मामला सामने आया है। आरोपी को क्षेत्रवासियों ने सोमवार को केसरगंज क्षेत्र में दबोच कर क्लोक टावर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। आरोपी के मोबाइल में दर्जनों बच्चों के अश्लील वीडियो व तस्वीर मिली है। पुलिस आरोपी से मामले में गहनता से जांच पड़ताल में जुटी हैं।
यह भी पढ़ें : अवैध संबंध के शक में भाई ने बहन और चाचा का गला रेत कर की हत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें, कि कैसरगंज में रहने वाले व्यक्ति को सोमवार सुबह करीब 10 माह पहले एक धर्म स्थान में चौकीदारी करने वाला होमगार्ड का जवान नजर आया। उसने उसे दबोच कर उसका मोबाइल छीन लिया। इसमें 3 साल से 7- 8 साल तक के बच्चों के साथ अश्लील हरकतों की वीडियो थे। मोबाइल में मौजूद कुछ वीडियो में आरोपी की आवाज व मौजूदगी नजर आ रही थी।
क्षेत्र वासियों ने लिखित रिपोर्ट देकर आरोपी को क्लॉक टावर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस को मोबाइल में बड़ी संख्या में बच्चों के अश्लील वीडियो व फोटो मिले। आरोपी ने कुछ देर पुलिस को गुमराह करने के बाद सच्चाई उगल दी। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर घटनास्थल की सख्ती के साथ तमाम तथ्यों को जताने में जुटी है।
आरोपी केसरगंज में एक धर्म स्थल में 10 माह पहले तक चौकीदार था। लेकिन उसकी हरकत का पता चलने पर उसके मोबाइल की पड़ताल की गई। तब बड़ी संख्या में बच्चों के साथ अश्लील हरकत करने के वीडियो मौजूद थे। लेकिन आरोपी तब अपना मोबाइल छीनकर भागने में कामयाब हो गया था। पीड़ित बालक के परिजन में भी लोक लाज के डर से तब चुप्पी साध ली थी।
गिरफ्त में आए होमगार्ड के जवान न सिर्फ अपने मोबाइल से वीडियो बनाएं बल्कि उनकी एडिटिंग करते हुए इस घिनौनी करतूत के दौरान मासूम बच्चों को निर्देशभी दे रहा है। कई वीडियो में उसकी आवाज भी है। जिसमें मासूम बच्चों का अश्लील हरकत करने के लिए निर्देश दे रहा है।
आरोपी को हिरासत में लेकर अश्लील वीडियो व फोटो पर पड़ताल की गई। आरोपी के मोबाइल में बड़ी संख्या में अश्लील वीडियो का फोटो मिले है। उससे कई चौकाने वाली बातों का भी खुलासा हुआ है। आरोपी को संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
यह भी पढ़ें : अवैध संबंध के शक में भाई ने बहन और चाचा का गला रेत कर की हत्या