बगैर प्रलोभन या लालच के देश एवं समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करने के साथ ही अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करें -ज्वाइंट मजिस्ट्रेट
1 जून 2024 को अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अधिक से अधिक के मतदान करें
दिनेश चन्द्र मिश्र, मंडल प्रभारी :गोरखपुर। सदर तहसील प्रांगण से मतदाता जागरूकता वैन को निकाल कर लोगों को बगैर प्रलोभन या लालच के देश एवं समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करने के साथ ही अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का संदेश दिया ।मतदाता जागरूकता वैन को तहसील परिसर से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए ब्लाक मुख्यालय सहित अन्य जगहों पर पहुंचा मतदाता जागरूकता वैन गांव गांव जाकर हर मतदाता को जागरूक करने का काम करते जिससे हर मतदाता 1 जून को अपने घर से निकलकर मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करने का काम करेगा।इस मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह भी पढ़ें :पुलिसकर्मी बनकर जयपुर में महिलाओं से लूटा था सोना
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी ने कहा कि आप सभी देश व समाजहित में शत प्रतिशत मतदान करें गोरखपुर में 1 जून को होने वाले मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अधिक से अधिक संख्या में मतदान करके मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का काम करें मतदाता जागरूकता वैन सदर लोकसभा के सदर विधानसभा ग्रामीण विधानसभा पिपराइच विधानसभा कैंपियरगंज आंशिक के विधानसभा में पहुंचकर हर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य करेगी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर ने इसके साथ ही अपने आस मतदाता जागरूकता वैन जहां सबसे कम मतदान पड़ा था पिछले चुनाव में वहां मतदाता बन पहले पहुंचेगी पड़ोस के लोगों को भी मतदान करने हेतु प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि लोगों से अपील किया कि वे किसी भी प्रकार के प्रलोभन या लालच में न आये।देश एवं समाजहित में निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करें।यदि कोई प्रत्याशी या पार्टी किसी प्रकार का जोर जबरदस्ती करती है तो उसकी सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन को दें। ऐसे युवा जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिया वे अपना नाम मतदाता सूची में निर्धारित प्रारूप को पूर्ण कर 6 मई तक दर्ज करा लें।
जिससे लोकतंत्र में अपनी सहभागिता दें सकें। आप सभी भारत के भावी निर्माता है।अपना मत देश हित एवं विकास के लिए करे।बुथों पर जाकर मतदान के साथ अन्य को भी प्रेरित करे।
इस अवसर पर सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह नायब तहसीलदार देवेंद्र यादव नायब तहसीलदार अरविंद नाथ पांडे नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान नायब तहसीलदार हिमांशु संग्रह अमीन अभिषेक कुमार पांडेय चुनाव का कार्य देख रहे राजू सिंह सहित कानूनगो कार्यालय प्रभारी लेखपाल अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :पुलिसकर्मी बनकर जयपुर में महिलाओं से लूटा था सोना