अल्मोड़ा में खाई में गिरी बस, 45 लोग के सवार, कई लोगों की मौत की आशंका।,

घटना के समय बस पर 45 लोग सवार थे, प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है। यूपी के पास गहरी खाई में बस गिर गई है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार अल्मोड़ा (उत्तराखंड)। अल्मोड़ा में एक भीषण सड़क हादसे की खबर है। जानकारी के अनुसार यह घटना मोर्चुला के पास हुई है। घटना के समय बस पर 45 लोग सवार थे। प्रारंभिक सूचना के अनुसार इस हादसे में कई लोगों की मौत हुई है। कूपी के पास गहरी खाई में बस गिर गयी। पौड़ी से रामनगर की तरफ बस आ रही थी।

यह भी पढ़ें – अजमेर मंदिर में अगर सच्चे मन से जला दिया दीपक, तो मिल जाएगी प्यारी सी दुल्हनिया।

नैनीताल जिले की पुलिस भी राहत कार्य में जुड़ गई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य की शुरुआत हो गई है। बस पौड़ी से रामनगर की तरफ आ रही थी।

जिस जगह पर यह हादसा हुआ है, वह पहाड़ी इलाका है। घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है की घटना स्थल पर एक छोटी नदी भी बह रही है। हादसे के वीडियो से घटना की भय वहता समझी जा सकती है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुःख जताया है।

यह भी पढ़ें – चीनी राजदूत ने खुले मंच से पाकिस्तान के विदेश मंत्री से कह दी सख्त बातें, अब हो रही है चर्चा।

उन्होंने एकस पर लिखा कि जनपद अल्मोड़ा के मोर्चुला मैं हुई दुर्भाग्यपूर्ण बस दुर्घटना में यात्रियों के हताहत होने का अत्यंत दु:खद समाचार प्राप्त हुआ है।

जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन को तेजी के साथ SRDF की टीम में घायलों को निकाल कर उपचार के लिए निकट स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाने हेतु तेजी से कार्य कर रही है। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के लिए भी निर्देश दिए हैं।