अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला, एक साथ चुनाव करा सकते हैं, प्रयागराज में छात्र प्रदर्शन।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, बातें चांद पर पहुंचने की और सोच पाताल की। "अब नहीं चलेगी सरकार झूठों और वाचाल की।" जब बीजेपी जाएगी तब नौकरी आएगी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार (भाजपा सरकार)। एक साथ चुनाव करा सकते हैं, लेकिन परीक्षा नहीं। अखिलेश यादव का बीजेपी पर हमला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय (UPPSC) के सामने 20 हजार धरने पर बैठे हैं। छात्रों की मांग है कि पीपीएस प्री और आरओ…. एआरओ की परीक्षा वन डे वन शिफ्ट में कराई जाए, छात्रों के साथ समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव भी उतर आए हैं।

यह भी पढ़ें – दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की भलाई को प्राथमिकता दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर।

उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि पूरे देश में एक साथ तो चुनाव करा सकते हैं, लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं करा सकते हैं।  बीजेपी के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, “बातें चांद पर पहुंचने की और सोच पाताल की, अब नहीं चलेगी सरकार झूठों और वाचाल की।”नहीं चाहिए बीजेपी। जब बीजेपी जाएगी तब नौकरी आएगी।

अखिलेश यादव ने आगे लिखा कि बीजेपी के एजेंडे में सिर्फ चुनाव है और भाजपा राज्य में अभ्यर्थियों के हिस्से में आया सिर्फ तनाव हैं।

यह भी पढ़ें – दिवाली की रात पटाखों से झुलसे से 90 लोग, दीपक से जलकर 70 फ़ीसदी झुलसी बच्ची।

उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि पूरे देश में एक साथ चुनाव तो करा सकते हैं, लेकिन एक प्रदेश में एक साथ परीक्षा नहीं करा सकते हैं। बीजेपी के ढोंग का भंडाफोड़ हो गया है।

अखिलेश यादव ने कहा कि अब क्या‌ बीजेपी सरकार छात्रों के हॉस्टल या लॉज पर बुलडोजर चलाएगी। भाजपाई जिस शिद्दत से नाइंसाफी का बुलडोजर चला रहे हैं। अगर उसी शिद्दत से सरकार चलाई होती तो आज भाजपाई को छात्र आक्रोश से डर कर अपने घर में छिपकर नहीं बैठना पड़ता। आंदोलनकारी के गुस्से से घबराकर भाजपाईयों के घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, गाड़ियों से भाजपा के झंडे उतर गए हैं।