अखिलेश यादव बुरे फंस सकते हैं, मुख्तार अंसारी वाले बयान पर चुनाव आयोग पहुंची भाजपा
अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्तार अंसारी की मौत जेल में जहर देने के कारण हुई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार लखनऊ (उत्तर प्रदेश)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, संजय मयूख और ओम पाठक सहित पार्टी के नेताओं ने निर्वाचन आयोग में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। अरुण सिंह ने अखिलेश यादव पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : दहेज के लिए ससुराली जनों ने विवाहिता को मारपीट कर निकला घर से
प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि, अखिलेश यादव ने कहा था कि मुख्तार अंसारी की मौत जेल में जहर देने के कारण हुई है। अरुण सिंह, संजय मयूख और ओम पाठक सहित पार्टी के नेताओं ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है और अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मुख्तार अंसारी की मौत के मामले में अखिलेश यादव के बयानों को लेकर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भाजपा की संलिप्तता के निराधार दावे किए हैं।
भाजपा नेता ने कहा कि अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद बंटवारे की राजनीति की है और मुख्तार अंसारी की मौत के बारे में निराधार दावे किए हैं। सपा लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर चुनावी माहौल खराब करना चाहती है। अगर इसे नहीं रोका गया तो शांति और व्यवस्था पर ब्रेक लग सकता है।
आपको बता दे कि, मुख्तार अंसारी के घर पहुंचने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस दुख की घड़ी में मैं परिवार के सदस्यों से मिलकर जा रहा हूं परिवार का दुख बांटने और जो घटना हुई है वह शॉकिंग थी इसके लिए मुख्तार ने खुद कहा कि मुझे जहर दिया जा रहा है और वही बात सामने आई। हमें उम्मीद है कि सरकार सच्चाई सामने लाएंगी।
यह भी पढ़ें : दहेज के लिए ससुराली जनों ने विवाहिता को मारपीट कर निकला घर से