एयरपोर्ट से विश्वनाथ धाम जाएंगे पीएम मोदी, बाबा का लेंगे आशीर्वाद
वाराणसी में पुष्प वर्षा व मंत्रोच्चारण के साथ होगा ग्रैंड वेलकम तथा पीएम मोदी काशी में अब तक का सबसे बड़ा 28 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे।
मुकेश कुमार (क्राइम ऐडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार वाराणसी (उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी में अब तक का सबसे बड़ा 28 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। ऐसे में भाजपा उनके ग्रैंड वेलकम की तैयारी में है। पीएम के काफिले पर पुष्प वर्षा की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री कार से निकलकर लोगों का अभिवादन स्वीकार करेंगे। प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए भी जायेगें। ऐसे में प्रशासनिक अमला भी तैयारी में जुटा है। प्रधानमंत्री शनिवार को वाराणसी आएंगे। पीएम बरेका गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में हाथी ने बदली चल तो बदल जाएंगे सियासी समीकरण
प्रधानमंत्री 9 मार्च की रात करीब 8:30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका के लिए सड़क मार्ग से निकलेंगे। इस दौरान 28 किलोमीटर तक जाएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए बीजेपी की ओर से 16 पॉइंट बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए बाबतपुर एयरपोर्ट, हरहुआ चौराहा, शिवपुरी चौराहा, अर्दली बाजार, कचहरी चौराहा, बीएलडब्ल्यू गेट पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित होकर प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। इसके साथ ही इन जगहों पर मंत्रोच्चार के लिए बटुक, डमरू दल और कलाकार भी मौजूद रहेंगे। बीएलडब्ल्यू में पीएम मोदी पार्टी पदाधिकारी संग चर्चा करेंगे। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी संग चर्चा कर संगठन की थाह लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। पीएम के आगमन को लेकर वायु सेना के हेलीकॉप्टर वाराणसी पहुंच गए। वायु सेना के हेलीकॉप्टर दोपहर उड़ान भरकर बीएलडब्ल्यू खेल मैदान के हेलीपैड पर उतरे। पीएम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे । यहां से पीएम मोदी विशेष विमान से रवाना होंगे। इसको देखते हुए यह हवाई रिहर्सल किया गया। प्रधानमंत्री के आवागमन पर भाजपा ने 28 किलोमीटर तक सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी की है। इस दौरान शंखनाद में पीएम के काफिले पर पुष्प वर्षा की जाएगी। पीएम के आगमन की तैयारी शुरू हो गई है। बरेका में हेलीपैड बनाकर पूर्ण रूप से तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री एक पखवाड़े के अंदर दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री संगठन के प्रदेश, क्षेत्र, जिला और महानगर के साथ ही प्रमुखों के साथ बैठक करके फीडबैक ले सकते हैं। अगले दिन 10 मार्च की सुबह पीएम मोदी बीएलडब्ल्यू हेलीपैड से आजमगढ़ रवाना होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए बरेका में तीन हेलीपैड बनाये गयें है । पीएम के आगमन को देखते हुए बरेका को भी इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सुंदर ढंग से सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ में मंदूरी एयरपोर्ट के लोकार्पण और जनसभा से पहले 9 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बरेका में रात्रि प्रवास करेंगे। इसके साथ ही बरेका में भोजन करेंगे। पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम और जनसभाओं के बीच के बाद पीएम शनिवार की रात वाराणसी पहुंचेंगे।
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव में हाथी ने बदली चल तो बदल जाएंगे सियासी समीकरण