अहमदाबाद- वड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेलर में जा घुसी कार

हादसा इतना भीषण था, कि हादसे में कार में सवाल 10 लोगों की मौत हो गई।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार  नडियाद  (गुजरात)। गुजरात के अहमदाबाद- बड़ोदरा एक्सप्रेसवे के पास नडियाद से एक बहुत ही दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है, कि अहमदाबाद -बड़ोदरा एक्सप्रेसवे पर बहुत ही दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें 10 लोगों की जान जा चुकी है।

यह भी पढ़ें ;अवैध नशीली दवाओ के कारोबार में संलिप्त एक आरोपी को ईडी द्वारा बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया 

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें, कि अहमदाबाद -वडोदरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। यहां एक तेज रफ्तार कार ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण हादसे में कार में सवार 10 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक शख्स की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा नडियाद के पास पेश आया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार आठ लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि दो घायलों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लंबा जाम लग गया है। हादसा होते ही 108 की दो एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई । साथ ही एक्सप्रेस हाईवे की पेट्रोलिंग टीम भी मौके पर पहुंच गई।

बताया जा रहा है कि हादसे के समय कार बड़ोदरा से अहमदाबाद की तरफ जा रहे थी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।एक्सप्रेस एक्सप्रेसवे पर जिस किसी ने भी यह हादसा देखा मानो उसका दिल दहल गया। टक्कर इतनी भीषण और दर्दनाक थी की कोई भी शख्स इस मंजर को देख नहीं पा रहा था।  हाादसे में मरने वालों के परिजनों को सूचना पुलिस के द्वारा दे दी गई है।

बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक पूरा परिवार खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त कार की टक्कर इतनी भीषण थी कि कार की खिड़कियों को काटकर तोड़कर शवों को बाहर निकल गया है। दुर्घटनाग्रस्त कार अहमदाबाद पासिंग की है। और इसका रजिस्ट्रेशन नंबर GJ 27 EC 2578 है। पुलिस ने मृतक की पहचान के लिए कार नंबर और आधार कार्ड विवरण के आधार पर जांच शुरू कर दी हैं। और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है ।

यह भी पढ़ें : अवैध नशीली दवाओ के कारोबार में संलिप्त एक आरोपी को ईडी द्वारा बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया