आगरा में मिला ब्रिटिश कालीन खज़ाना, गौशाला की ज़मीन ने उगले सोने- चांदी के सिक्के।
आगरा के पिनाहट के बसई अरेला में पुराने गांव में प्राचीन चामुंडा मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर गौशाला निर्माण होना है। जमीन को समतल बनाने के लिए यहां ट्रैक्टर से मिट्टी को दी जा रही है। इसी दौरान जमीन से एक मटका निकाल जो ट्रैक्टर चलने के कारण फूट गया। मटके की फूटने की आवाज पर ट्रैक्टर चालक ठेकेदार सेवाराम और मंदिर के सेवक गरीबदास ने पास जाकर देखा तो उसमें सोने चांदी के सिक्के भरे थे। तीनों इन सिक्कों को बटोर लिया गया। मटके में सिक्के मिलने की बात जब गांव में पहुंचे तो ग्रामीणों का उमरा पड़ा और सिक्के लूटने वालों की होड़ मच गई।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार आगरा (उत्तर प्रदेश )।
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंदिर के पास वाली ज़मीन पर खुदाई के दौरान जो चीज मिली, उसके बारे में लोगों ने केवल फिल्म और कहानियों में ही सुना है और देखा है। लेकिन जब वह चीज़ सामने नज़र आए तो सभी की आंखें फटी की फटी रह गई। लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि इसके बारे में केवल सुनते थे आज वह आंखों के सामने है। जैसे ही इसकी ख़बर गांव में फैली तो लूटपाट मच गई। हालांकि, एसडीएम ने सोने के नहीं बल्कि चांदी के सिक्के बताए हैं।
आगरा के पिनाहट के बसई अरेला में पुराने गांव में प्राचीन चामुंडा मंदिर के पास खाली पड़ी जमीन पर गौशाला निर्माण होना है। जमीन को समतल बनाने के लिए यहां ट्रैक्टर से मिट्टी खोदी जा रही है। इसी दौरान जमीन से एक मटका निकाल जो ट्रैक्टर चलने के कारण फूट गया। मटके के फूटने की आवाज पर ट्रैक्टर चालक ठेकेदार सेवाराम और मंदिर के सेवक गरीबदास ने पास जाकर देखा तो उसमें सोने चांदी के सिक्के भरे थे। तीनों इन सिक्कों को बटोर लिया। मटके में सिक्के मिलने की बात जब गांव में पहुंची तो ग्रामीणों की भीड़ में जमा हो गई। सिक्के लूटने की होड़ मच गई।
प्रशासन को कुछ लोगों ने शिकायत की तो मंदिर के सेवक गरीबदास से चांदी के तीन सिक्के बरामद किए गए हैं। इन पर किंग जॉर्ज की छवि अंकित है। ग्रामीण के मुताबिक, साधु ट्रैकर चालक और ठेकेदार सेवाराम के पास कई सिक्के हैं। यह सिक्के ब्रिटिश हुकूमत के दौरान वर्ष 1940 और 1942 के हैं। आज शुक्रवार दोपहर पुरातात्विक विभाग ASI की टीम ओके पर पहुंचे और जगह का निरीक्षण किया। फिलहाल तेरा चांदी के सिक्के ग्रामीणों से बरामद किए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें – सीमा जागरण मंच गोरक्ष प्रांत अटल खेल प्रतियोगिता का आयोजन