माँ नारायणी गंगा घाट पनियहवा में मोनी अमावस्या को लेकर प्रशासन दिखा लून्ज-पून्ज
सामाजिक कुंभ मेला पनियहवा नारायणी गंगा घाट पर हर वर्ष की भांति इस बार भी लाखों की संख्या में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़
ओमप्रकाश भास्कर,मंडल क्राइम रिपोर्टर : छितौनी / कुशीनगर। पनियहवा मां नारायणी गंगा घाट पर हर वर्ष के भांति भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष मोनी अमावस्या दिनांक 09 फरवरी को आयोजित होना सुनिश्चित है। लेकिन अभी तक यहां किसी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा मेला स्थल का निरीक्षण नहीं किया गया।
यह भी पढ़ें :दबंगों ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट,पीड़िता ने दी थाने पर तहरीर
जिसके वजह से नारायणी गंगा घाट पर लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसलिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है कि नारायणी मौनी अमावस्या को देखते हुए हर वर्ष की भांति मेला व्यवस्था का रूपरेखा तैयार किया जाए। जिससे श्रद्धालुओं को डुबकी लगाने में कोई असुविधा ना आए क्योंकि उप्र और बिहार से भव्य तरीके से लोग डुबकी लगाने और मेला करने के लिए दूर-दूर से आते हैं।
पनियहवा नारायणी गंगा घाट के महंत श्री त्यागी महाराज का कहना है कि जो भी प्रशासनिक व्यवस्था है वह मेला में समय से उपलब्ध करवाई जाए। जिससे किसी भी श्रद्धालुओं को आने-जाने की समस्याओं से सामना न करना पड़े और हर प्रकार की सुविधा मिले। जिससे सामाजिक कुंभ मेला जो पनियहवा नारायणी गंगा घाट पर हर वर्ष की भांति आयोजित हो रहा है। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। डुबकी लगाने की यह आस्था सदियों से चली आ रही है।
इस दौरान मेला में भागीदारी के रुप में सहयोग करने वाले क्षेत्रीय सदस्य सीताराम, श्रीराम, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश भास्कर वरिष्ठ पत्रकार, कुंदन कुशवाहा ,पुजारी रमेश, गौरीशंकर चौहान सहित तमाम साधु- संत महात्मा और क्षेत्रवासी मौके पर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :दबंगों ने घर में घुसकर महिला से की मारपीट,पीड़िता ने दी थाने पर तहरीर