अवैध संबंध के शक में भाई ने बहन और चाचा का गला रेत कर की हत्या

पुलिस ने आरोपी पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही हैं।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार नई दिल्ली।  अवैध संबंध के शक में भाई ने बहन और चाचा की गला रेत कर हत्या कर दी। हत्या में पापा ने भी साथ दिया। मृतक की शिनाख्त दानिश (35 वर्ष) और शाइना (22 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं आरोपी की पहचान कुदुश (20वर्ष) और उसके पिता मोहम्मद शाहिद (46 वर्ष) के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें : ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका देगा आईएफओएमइस – अंकिता सिंह

प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि,दिल्ली के भजनपुरा के नॉर्थ खोड़ा इलाके में मंगलवार शाम अवैध संबंध के शक में एक युवक ने अपने पिता के साथ मिलकर अपनी बहन और चाचा की गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी ने खुद ही फोन कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक युवती और युवक का शव बरामद किया। पुलिस ने आरोपी पिता और बेटे को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शाहिद परिवार के साथ नॉर्थ खोड़ा की राम गली नंबर पांच स्थित एक इमारत की दूसरी मंजिल पर किराए पर रहता था। वह फल बेचने का काम करता था। शाहिद के आठ बच्चे हैं। 

पुलिस ने बताया कि मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे शाहिद के बेटे कुदुस ने पुलिस को फोन कर बताया कि उसने अपनी बहन और चाचा की हत्या कर दी है। उसने बताया कि वह खुद को पुलिस के हवाले करना चाहता है। सूचना मिलते ही पुलिस सन्न रह गई, तुरंत पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंची।

पुलिस ने देखा कि दानिश की गला रेत कर हत्या की गई थी। शाईना के हाथ पैर चुन्नी से बंधे हुआ थे और उसकी भी गला को धारदार हथियार से रेता गया था। पुलिस की टीम और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद मौके से साक्ष्य हासिल किये। उसके बाद दोनों शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

छानबीन में पता चला कि दानिश, शाहिद का चचेरा भाई है और वह बुलंदशहर यूपी का रहने वाला है। वह पहले शाहिद के दिल्ली स्थित घर में रहता था। दानिश भी फल बेचता था और अविवाहित था। शाहिद को शक था कि उसकी बेटी शाइना का अपने चाचा के साथ संबंध है। इस बात को लेकर शाहिद ने दानिश को घर से निकाल दिया था।

अब वह गांधीनगर के कैलाश नगर में रहता था। इसके बावजूद शाहिद को दोनों के बीच संबंध होने का शक था। मंगलवार को परिवार ने दानिश को समझने के लिए घर पर बुलाया था। कुदुश और शाहिद दोनों को समझ रहे थे, इसी दौरान उन लोगों के बीच कहासुनी हो गई। पिता पुत्र ने मिलकर फल काटने वाले बड़े चाकू से पहले दानिश की हत्या कर दी, उसके बाद शाइना की हत्या कर दी।

जांच के बाद पुलिस ने बताया कि कुदुस ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद ग्राफिक डिजाइन का कोर्स किया था। जबकि उसके पिता फल बेचते थे। फिलहाल कुदुस अपने पिता के साथ फल का कारोबार कर रहा था।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मंगलवार दोपहर आरोपियों ने दानिश को समझने के लिए बुलाया था। इसी दौरान उनके बीच कहासुनी हो गई। पिता पुत्र दानिश की पिटाई करने लगे इसी दौरान शाइना वहां आ गई और उसे बचाने की कोशिश करने लगी।

आरोपियों ने शाइना के हाथ पैर बांधकर कमरे के एक कौने में डाल दिया। उसके बाद आरोपियों ने दानिश की फल काटने वाली चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी। यह देखकर शाइना जोर-जोर से चिल्लाने लगी। तभी आरोपी पिता पुत्र ने उसकी भी बेरहम से गला रेत कर हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : ग्रामीण प्रतिभाओं को मौका देगा आईएफओएमइस – अंकिता सिंह