अब मऊगंज ज़िले के दो भाजपा विधायक एक-दूसरे के आमने-सामने।

रीवा से अलग होकर नया ज़िला बने मऊगंज में भाजपा के दोनों विधायकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है। मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल द्वारा देवतलाव‌ विधानसभा से जुड़े मामलों को लेकर बार-बार धरना प्रदर्शन और सरकारी अधिकारियों पर बयान बाजी को लेकर देवतलाव से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मोर्चा खोल दिया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )।

शक्तिमान और जेम्स बॉन्ड बनने की कोशिश ना करें। प्रदीप पटेल- गिरीश गौतम। 

गिरीश गौतम अपने विधानसभा क्षेत्र देवतलाव मैं मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल के हस्ताक्षेप से वह बेहद आक्रोशित है।

रीवा से अलग होकर नया ज़िला बने मऊगंज में भाजपा के दोनों विधायकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई अब खुलकर सामने आ गई है।

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल द्वारा देवतलाव‌ विधानसभा से जुड़े मामलों को लेकर बार-बार धरना प्रदर्शन और सरकारी अधिकारियों पर बयानबाजी को लेकर देवतलाव से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मोर्चा खोल दिया हैं।

गिरीश गौतम ने कहा है कि इन दोनों बार-बार रंग और भेष बदलने वाले एक गदाधारी विधायक काफ़ी उछल कूद कर रहे हैं।

बेहतर होगा कि वह शक्तिमान और जेम्स बॉन्ड बनकर उछल-कूद करने से बाज़ आएं।

गौतम ने पटेल को नसीहत भी दे डाली यदि वह बार-बार देवतलाव क्षेत्र में दखलंदाजी करेंगे तो वह भी मजबूरन मऊगंज के लोगों के बुलावे पर जाएंगे।

यह भी पढ़ें – मोतिहारी में 50 लाख का डाका, चौकीदार और स्थानीय लोगों पर अपराधियों ने की फायरिंग।