आस्था हुई आहत, माहौल ख़राब करने का आरोप।

बुढ़ाना कस्बे के कांधला रोड पुरानी सब्जी मंडी के पास, प्राचीन पीर बाबा का मजार है जिनमें हिंदू मुस्लिम दोनों धर्म के लोग आस्था रखते हैं। कुछ लोगों द्वारा मजार को खंडित कर तोड़ दिया है। इसी संबंध में मोहित त्यागी पुत्र महिपाल त्यागी, पवनीश चौधरी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि पीर बाबा के मजार को गुलजारुद्दीन पुत्र गयासुद्दीन निवासी कस्बा बुढ़ाना व 15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीर के मजार को खंडित कर तोड़ दिया गया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बुढ़ाना (मुज़फ्फरनगर )।

कस्बे के कांधला रोड पर पुरानी सब्जी मंडी के पास, प्राचीन पीर बाबा का मजार है। जिनमें हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग आस्था रखते हैं। कुछ लोगों द्वारा बाबा पीर की मजार को खंडित कर दिया गया है। 

कुछ लोग कस्बे का माहौल ख़राब करना चाहते हैं। पुलिस को तहरीर दी गई है कि पुलिस इसकी जांच करें। लोगों द्वारा तहरीर मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें – नए साल से पहले सीएम योगी का बड़ा फेर बदल, कई कप्तानों के हुए ट्रांसफर उत्तर प्रदेश में।

बुढ़ाना कस्बे के कांधला रोड पुरानी सब्जी मंडी के पास, प्राचीन पीर बाबा मजार है। जिनमें हिंदू- मुस्लिम दोनों समुदाय व धर्म के लोग आस्था रखते हैं।

कुछ लोगों द्वारा मजार को खंडित कर तोड़ दिया गया है। इसी संबंध में मोहित त्यागी पुत्र महिपाल त्यागी, पवनीश चौधरी ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि पीर बाबा के मजार को गुलजारुद्दीन पुत्र गयासुद्दीन निवासी कस्बा बुढ़ाना व 15 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीर बाबा मजार को खंडित कर दिया गया है।

यह लोग बुढ़ाना कस्बे का माहौल ख़राब करना चाहते हैं। इनके ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ कर कानूनी कार्यवाही की जाएं।

इस मामले में पुलिस फिलहाल जांच करने के लिए जुटी हुई है। वहीं, लोगों में चर्चा है कि पीर बाबा की मजार को तोड़कर पीर के वंशज यहां पेट्रोल पंप लगाना चाहते हैं।

जो पेट्रोल पंप की भूमि के बीचों -बीच आड़ बना रहा है। जिस कारण पीर बाबा की मजार को खंडित किया गया है।

यह भी पढ़ें – यात्री की गलती के कारण बर्लिन एयरपोर्ट पर लगी आग, अफ़रा-तफ़री वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।