आकृति सिनेमा के सामने हुए झगड़े में 6आरोपी गिरफ्तार, दो पिस्टल बरामद।

विवेचना क्रम में पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा प्रकरण में अनुसंधान एवं सभी फरार अभियुक्त को प्रकाश में ले जाने हेतु डॉक्टर रितु उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक आरोपी की तलाश कर रही है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश)। आकृति टॉकीज के पास बीते 4 नवंबर को दो गुटों के बीच गली – गुफ्तार, लात -घुसो से मारपीट वह हत्या करने की नियत से एक – दूसरे के ऊपर पिस्टल से गोली मारी गई जो गोली किसी को नहीं लगी। जिस पर तुरंत क्षेत्र थाना पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटना संबंधित सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की गई वह दोनों गुटों के विरुद्ध धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

यह भी पढ़ें – मायावती को बहुत मौके दिए, अब हमें मौका देने का समय आया।

विवेचना क्रम में पुलिस अधीक्षक रीवा द्वारा प्रकरण में अनुसंधान एवं सभी फरार अभियुक्त को प्रकाश पर ले जाने हेतु डॉक्टर रितु उपाध्याय नगर पुलिस अधीक्षक रीवा -01 के नेतृत्व में 23 सदस्य टीम (एस.आई.टी.) का गठन किया। जो एसआईटी टीम द्वारा काफ़ी मेहनत से कार्य कर घटना संबंधित सभी पहलुओं के बारीकी में जांच कर फरार आरोपियों का पता तलाश कर दोनों गुटों के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम और पता………..

  1. आयुष पाठक उर्फ एलेक्स पिता आशीष कुमार पाठक उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम सांव बजरंगबली के मंदिर के पास सेमारियों रीवा।
  2. हर्ष शुक्ला पिता मनोज कुमार शुक्ला उम्र 18 वर्ष निवासी बोदाबाग रीवा।
  3. राजीव यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 21 वर्ष निवासी इटौरा बाईपास रीवा।
  4. विपिन यादव पिता रामायण यादव उम्र 21 वर्ष निवासी इटौरा बाईपास रीवा।
  5. शीतलान्लज द्विवेदी पिता अनंतराम द्विवेदी उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम महिदल चोरहटा रीवा।

6. विक्की यादव पिता संजय यादव उम्र 21 वर्ष।

जप्त मशरूका …………

पिस्टल 01 नग आयुष पाठक के कब्जे से, पिस्टल 01 नग राजीव यादव के कब्जे से, जिंदा कारतूस 02 नग , हर्ष शुक्ला से, मोटरसाइकिल 01 नग आयुष पाठक के कब्जे से, मोटरसाइकिल 01 नग शीतलान्जल द्विवेदी‌ के कब्जे से, कुल मशरूका कीमती ₹3,00,000 रुपए।

यह भी पढ़ें –सीएमएस द्वारा स्टाफ नर्स को लगायी गयी फटकार, दी गयी हिदायत­­

निरीक्षक सिविल लाइन रीवा कमलेश साहू, साइबर सेल निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पटेल, साइबर सेल रीवा उप निरीक्षक मृगेंद्र सिंह, साइबर सेल रीवा उप निरीक्षक गौरव मिश्रा, साइबर सेल रीवा उपनिषद का अभिषेक खरे, सिविल लाइन रीवा उपनिरीक्षक दलजीत सिंह, चोरहटा रीवा प्र. आर. कृष्णा पाल सिंह, अमहिया रीवा प्र.आर. मकरध्वज तिवारी, विश्वविद्यालय रीवा अरुण चौबे, सिविल लाइन रीवा आर. 745 शरद सिंह चंदेल, सिविल लाइन रीवा आर. 1054 आशिक त्रिपल, सिविल लाइन रीवा आर बृजेश सिंह, सिविल लाइन रीवा आर. 183 मनीष सिंह, सिविल लाइन रीवा आर. 647 निलेश कोरी, सिविल लाइन रीवा आर. 965 अंशुमन सोनी।

समान रीवा आरक्षक रविशंकर द्विवेदी, कोतवाली रीवा आर 162 जितेंद्र सेन, सगरा रीवा आरक्षक रामनिवास बागड़ी, साइबर सेल रीवा आरक्षक 1141  वरुणेंद्र सिंह, सी.सी.टी.व्ही. रीवा 801 अमित सिंह, साइबर सेल रीवा प्र. आर. 562 कृष्णकांत नामदेव, साइबर सेल रीवा आर. 087 सुभाष चंद्र एवं साइबर सेल रीवा आर. 031 शैलेंद्र दीपांकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।