आज तड़के 2 घंटे लगातार चली चिलकाना पुलिस की दबिशों में 6 वारंटी गिरफ़्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवं पुलिस अधीक्षक नगर अभिमन्यु मांगलिक के कार्य निर्देशों के चलते हुए, थाना चिलकाना इंस्पेक्टर कपिल देव के कुशल निर्देशन वाले पुलिस टीमों को मिली ज़बरदस्त कामयाबी। माननीय न्यायालय के आदेश के बाद चिलकाना पुलिस आई हरकत में, पुलिस कर्मियों ने की बड़ी कार्यवाही। आईपीसी की धारा के मामले के 6 वारंटी गिरफ़्तार किए गए हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।
इंस्पेक्टर कपिल देव के दिशा निर्देश पर आज सुबह 6:00 बजे से लगभग 8:00 बजे तक वारंटी के घर चलती रही पुलिस की दबिशें, 6 वारंटी चढ़े पुलिस के हत्थे।
इस भीषण सर्दी में लोग अपने-अपने घरों में दुबके के पड़े रहे और इधर थाना चिलकाना पुलिस की टीम में अपना-अपना काम करती रही। आपको बता दें कि माननीय न्यायालयों से छ: लोगों के NBW वारंट जैसे ही थाना चिलकाना पहुंचे, तो इंस्पेक्टर कपिल देव ने बिना कुछ देरी के अलग-अलग टीमों का गठन कर वारंटियों की तलाश में लगा दी।
यह भी पढ़ें – प्रधान आरक्षक ने टीआई को भेजा मैसेज, दो स्टार वाला ऊपर चला गया, अब तीन स्टार वाला भी वहीं जाएंगा।
पुलिस ने वारंटियों की तलाश में उनके घरों पर आज सुबह 6:00 बजे जैसे ही दबिशें देनी शुरू की, तो वारंटियों में भारी खलबली मच गई। पुलिस की दबिशें लगभग 2 घंटे लगातार चली।
पुलिस के लगातार दबिशों के चलते आईपीसी की धारा 138/63/379/323/506 एवं 307 के मामले के 6 वारंटियों को गिरफ़्तार किया गया।
मुकीम पुत्र कुमदा उर्फ कूड़ा, वकील पुत्र कुमदा उर्फ कूड़ा दोनों ही भाई निवासी गांव चालकपुर।
मुनेश पुत्र विशंभर व बालेंद्र पुत्र ताराचंद दोनों ही निवासी नन्हैडा।
चंद्रपाल पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम चोरीमण्डी।
असलम पुत्र शकील निवासी ग्राम संगमौर को गिरफ़्तार किया गया।
इंस्पेक्टर कपिल देव के दिशा-निर्देश पर इन शातिर वारंटियों को गिरफ़्तार करने वाली टीम ने अपना पूर्ण सहयोग दिया हैं।
सब इंस्पेक्टर राजकुमार उज्जवल, राजकुमार सहारण, सुभाष राणा के अलावा, हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार, भगवत सिंह, जाबिर अली, कांस्टेबल अनुज राणा शामिल रहें।
यह भी पढ़ें – बेगूसराय में ज़हरीली शराब का कहर, रात में गई आंखों की रोशनी, सुबह हो गई मौत।