आज बाड़मेर को देंगे प्रधानमंत्री, भारतीय जन औषधि केंद्र की सौगात।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर नव स्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का प्रधानमंत्री बुधवार सुबह 10:30 बजे दरभंगा से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कर इसकी शुरुआत करेंगे।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार जोधपुर (राजस्थान)। रेल यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी मिलेगी सस्ती औषधियों का लाभ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह सीमांत बाड़मेर को प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र की महत्वपूर्ण सौगात देंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर नव स्थापित प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का प्रधानमंत्री बुधवार सुबह 10:30 बजे दरभंगा से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन कर इसकी शुरुआत करेंगे।
यह भी पढ़ें – बुलडोजर जस्टिस पर SC का फ़ैसला, कार्यपालिका न्यायपालिका नहीं बन सकती, सुप्रीम कोर्ट।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि बाड़मेर रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रारंभ होने वाले प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के उद्घाटन की सभी तैयारी सुनिश्चित कर ली गई हैं। इस अवसर पर होने वाले समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है।
जोधपुर सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार, बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर आवागमन करने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को सस्ती दरों औषधियां उपलब्ध कराने के महत्वपूर्ण उद्देश्य से स्थापित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – दुनिया भर में भारतीय प्रवासियों की भलाई को प्राथमिकता दी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र जोधपुर मंडल पर खुलने वाला दूसरा जन औषधि केंद्र होगा। इससे पहले प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में से ही जन औषधि केंद्र की शुरुआत की थी।
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना विभाग की एक प्रमुख योजना है जिसके तहत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के नाम से पहचाने जाने वाले समर्पित आउटलेट के माध्यम से सभी को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाती है।