किशोरी को तेंदुए ने बनाया निवाला, परिजनो में कोहराम
मादा तेंदुआ अपने दो शावक के साथ नोचती रही शव, लगातार हो रहे हमले से ग्रामीण भयभीत
विनोद श्रीवास्तव : बहराइच। जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के चौकसाहार के मजरा झुंडी में सुबह घर से शौच करने गई किशोरी को तेंदुए ने निवाला बना लिया, किशोरी की मौत से घर में कोहराम मच गया। मादा तेंदुआ अपने दो शावक के साथ शव को नोचती रही। लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीण भयभीत नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें : इंडो-नेपाल सीमा पर बहाल हुई जिंदगी, कर्फ्यू में 8 घंटे की ढील से मिली राहत
खबर है कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के चौकसाहार के झुन्डी गाँव में गुरुवार सुबह राम प्रताप की 14 वर्षीय पुत्री राम बेटी अपने मां के साथ शौच करने खेत को गयी थी। शौच के बाद मां घर वापस आ गई। लेकिन कुछ समम बीतने के बाद भी बेटी घर नहीं पहुची, तो परिजनो ने आस पास पड़ोस में काफी खोज बीन की, पर बेटी नही मिली। तो उस स्थान तरफ गये जहा पर वह शौच के लिए जाया करती थी।
कुछ दूर जाने के बाद बेटी का चप्पल पडा दिखाई दिया साथ ही तेंदुआ के पद चिन्ह दिखाई दिये, पद चिन्हो के आधार पर गांव के पूरब गन्ने के खेत में मादा तेंदुआ अपने दो शावको के साथ किशोरी को निवाला बनाते दिखी। ग्रामीणो के हाका लगाने पर तेंदुआ किशोरी के शव को छोड़कर शावको के साथ गन्ने के खेत में घुस गई। क्षत विक्षत शव बरामद किया जा सका।
घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों ने सूचना पुलिस सहित वन विभाग को दी। मौके पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ एवं वन विभाग की टीम व राजस्व की टीम पहुंची और वैधानिक कार्यवाही शुरू की।
ग्रामीणो का कहना है कि इससे पहले भी तेंदुआ ने गाय के दो बछड़े को भी अपना निवाला बनाया है। इस संबंध में थानाघ्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली है मौके पर पहुच कर लाश कब्जे में ले लिया गया है। किसी हिंसक जानवर के हमले से मौत हुई है पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी, मौके पर राजस्व व वन विभाग की टीम मौजूद है।
यह भी पढ़ें : इंडो-नेपाल सीमा पर बहाल हुई जिंदगी, कर्फ्यू में 8 घंटे की ढील से मिली राहत