बेहड़ा बाजार में श्रीमद्भागवत कथा का भव्य शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब
भक्ति संगीत की गूंज से माहौल भक्तिमय
रिपोर्ट : पीके पाण्डेय : खैरीघाट, बहराइच। शिवरात्रि के बाद होली के आगमन की आहट के साथ ही स्थानीय बेहड़ा बाजार भक्तिमय माहौल में डूब गया है। यहां के प्राचीन शिव मंदिर के पास मंगलवार से सप्तदिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ हुआ, जिसका आयोजन पंडित अशोक अवस्थी जी द्वारा किया गया। इस पवित्र कथा का वाचन हेमनापुर मरवट से पधारे सुप्रसिद्ध कथाव्यास पंडित सुमन चंद्र शास्त्री जी कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ई-लॉटरी से होगा शराब की दुकानों का आवंटन, प्रशासन ने कसी कमर
विशाल कलश यात्रा से हुई कथा की शुरुआत

मुख्य यजमान पंडित अशोक कुमार अवस्थी जी सपत्नीक उपस्थित रहे। आयोजन में पंडित राज कुमार अवस्थी (बब्बू), पंडित उमेश कुमार अवस्थी (पम्मू), कमलेश मिश्र, विवेक कुमार, सौरभ मिश्र, राजन अवस्थी, मनोज शुक्ल, विशाल, रमेश, राजेश, विद्या प्रकाश, राममनोरथ, सुनील, विनय, मनोज अवस्थी, रतन, नमन, मानस और आयुष सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव और बरसाने की होली का विशेष आयोजन
प्रतिदिन सायंकाल 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक कथा का आयोजन होगा। 8 मार्च (शनिवार) को विशेष रूप से श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का भव्य मंचन किया जाएगा, जिसमें सीतापुर और लखीमपुर के कलाकार झांकियों के माध्यम से कृष्ण लीला का जीवंत प्रदर्शन करेंगे।
इसके अलावा, अगले दिन कथा में बरसाने की होली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तों को राधा-कृष्ण की प्रेममयी होली का अलौकिक अनुभव मिलेगा।
11 मार्च को पूर्णाहुति और भंडारे का आयोजन
कथा का समापन 11 मार्च (मंगलवार) को सायं 5 बजे किया जाएगा। पूर्णाहुति के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें प्रसाद वितरण और प्रीतिभोज के साथ भक्तों को दिव्य कथा का आशीर्वाद प्राप्त होगा।
कथा के प्रथम दिन श्रीमद्भागवत की महिमा का वर्णन
कथा के पहले दिन श्रीमद्भागवत महापुराण की महिमा, विभिन्न अवतारों की कथाएं और द्वापर युग के अंत में राजा परीक्षित के पुत्र जनमेजय द्वारा किए गए यज्ञ का विस्तृत वर्णन किया गया।
यह आयोजन पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा है। श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस कथा का श्रवण करने के लिए पहुंच रहे हैं और भक्ति संगीत में डूबकर आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : ई-लॉटरी से होगा शराब की दुकानों का आवंटन, प्रशासन ने कसी कमर