होली और रमज़ान को देखते हुए डीएम-एसपी रहे भ्रमणशील, कानून-व्यवस्था का लिया जायज़ा
शहरभर में कड़ी सुरक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
रिपोर्ट : गोरखनाथ दुबे : बहराइच। होली और रमज़ान के दूसरे शुक्रवार को ध्यान में रखते हुए जिले में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने शहरभर में लगातार निरीक्षण किया। उनके साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर और अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की होलिका भस्म की पूजा, संतों संग मनाई परंपरागत होली
कई संवेदनशील इलाकों का किया दौरा

शांति व्यवस्था बनी रहे, प्रशासन सतर्क
जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह ने भी सुरक्षा बलों को निर्देश दिया कि वे लगातार निगरानी रखें और जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई करें।
निगरानी बढ़ाई, ड्रोन कैमरों से भी रखी जा रही नजर
शहर में सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और प्रमुख चौराहों पर ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। त्योहारों को देखते हुए पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी गई है ताकि कोई भी अराजक तत्व शांति भंग करने की कोशिश न कर सके।
प्रशासन की अपील – अफवाहों से बचें, सौहार्द बनाए रखें
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति एवं सद्भाव बनाए रखें। अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम, शांति के साथ मनाएं त्योहार
यह भी पढ़ें : गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी ने की होलिका भस्म की पूजा, संतों संग मनाई परंपरागत होली