भागलपुर में खुशहाल भारत ने मनाया होली मिलन समारोह, नशा मुक्ति अभियान भी चलाया

अबीर-गुलाल के साथ नशा मुक्ति का संकल्प  

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। होली का त्योहार रंगों और खुशियों का प्रतीक है, और इसी उल्लास के साथ भागलपुर में खुशहाल भारत* संस्था ने टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी और भाईचारे का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें : बाईपास पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

नशा मुक्ति के लिए घंटाघर से खलीफाबाग चौक तक अभियान

Happy India celebrates Holi Milan ceremony in Bhagalpur, de -addiction campaign also runs
होली मिलन के बाद संस्था ने नशा मुक्ति अभियान भी चलाया। यह अभियान घंटाघर से खलीफाबाग चौक तक निकाला गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान खुशहाल भारत के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना नहीं, बल्कि इसे एक जन आंदोलन बनाना है। उन्होंने कहा “जब हर व्यक्ति नशे के खिलाफ अपनी भूमिका निभाएगा, तभी समाज सच में नशामुक्त हो पाएगा।”

“हम सबका एक ही नारा – नशा मुक्त हो जीवन हमारा”

Happy India celebrates Holi Milan ceremony in Bhagalpur, de -addiction campaign also runs

संस्था के अध्यक्ष डॉ. रोहित मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर भी है। उन्होंने कहा “नशा समाज के लिए एक गंभीर समस्या है और हमें इसे जड़ से मिटाने के लिए एकजुट होकर काम करना होगा।”

कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार राय, राहुल कुमार, मनीष कुमार सिंह, संजय कुमार, बंटी कुमार, रौनक कुमार, पंकज सिंह और संजय रावत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

समाज को नशा मुक्त बनाने की अपील

इस अभियान के दौरान लोगों से नशा मुक्त जीवन अपनाने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की गई। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति को नहीं, बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। इसलिए, इसे रोकने के लिए हर व्यक्ति को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी।

होली के रंगों के साथ संकल्प का रंग भी चढ़ा

इस आयोजन में न केवल रंगों की मस्ती थी, बल्कि समाज में बदलाव का दृढ़ संकल्प भी दिखा। होली मिलन और नशा मुक्ति अभियान ने भागलपुर के लोगों को एक नई ऊर्जा दी, जिससे यह संदेश फैला कि खुशियों के रंगों में नशे का दाग न लगने दें।

यह भी पढ़ें : बाईपास पर हुआ दर्दनाक हादसा, दो लोग गंभीर रूप से घायल