होली और रमजान को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने फ़ोर्स के साथ किया रूटमार्च… देखें Video

कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल सड़कों पर उतरा

रिपोर्ट : शक्ति सिंह : बहराइच। जिले में होली और रमजान को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए नगर क्षेत्र में रूटमार्च किया। जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह के नेतृत्व में यह मार्च निकाला गया, जिसमें भारी पुलिस बल भी शामिल रहा।

यह भी पढ़ें : भागलपुर नगर निगम का बजट पेश, महापौर ने बताया लाभकारी, पार्षदों को मिलेगा लैपटॉप

नगरवासियों को सुरक्षा का एहसास कराने की पहल

Administration cautious about Holi and Ramadan, DM-SP did the routemark with forces ... Watch VIDEO
फोटो : बहराइच शहर की सड़कों पर जवानों के साथ फ्लैग मार्च करते डीएम और एसपी

त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए प्रशासन पहले से ही मुस्तैद नजर आ रहा है। मंगलवार को डीएम और एसपी ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ घंटाघर चौकी से रोडवेज तक पैदल रूटमार्च किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

वाहनों के काफिले के साथ कई इलाकों का निरीक्षण

Administration cautious about Holi and Ramadan, DM-SP did the routemark with forces ... Watch VIDEO

रूटमार्च के बाद डीएम और एसपी ने प्रशासनिक टीम के साथ वाहनों के काफिले के जरिए शहर के अन्य संवेदनशील इलाकों का भी जायजा लिया। यह काफिला रोडवेज से झिंगहा, चॉदपुरा, छावनी, चित्रगुप्त चौक, अस्पताल चौराहा और पानी टंकी चौराहा जैसे प्रमुख स्थानों से गुजरा। इस दौरान अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने की अपील

डीएम मोनिका रानी और एसपी राम नयन सिंह ने आमजन से होली और रमजान के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

प्रशासन की इस सक्रियता से शहरवासियों ने राहत की सांस ली और त्योहारों को लेकर सुरक्षा का भरोसा जताया।

यह भी पढ़ें : भागलपुर नगर निगम का बजट पेश, महापौर ने बताया लाभकारी, पार्षदों को मिलेगा लैपटॉप