पत्नी से विवाद के बाद युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास, हालत गंभीर
गुस्से में खुद पर डाला पेट्रोल, गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर
रिपोर्ट : मुकेश साहनी : महराजगंज। तहसील रोड पर एक युवक ने पत्नी से विवाद के बाद खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। आग में झुलसे युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
पैसों को लेकर होता था झगड़ा

साबिर ने परिवार चलाने के लिए तहसील के सामने चाय की दुकान खोली थी, लेकिन पैसों की तंगी को लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था। मंगलवार को भी इसी बात को लेकर दुकान पर कहासुनी शुरू हो गई, जो इतनी बढ़ गई कि साबिर ने आत्मदाह करने का फैसला कर लिया।
लाइटर जलाते ही भड़क उठी आग
गुस्से में साबिर ने अपने हाथ में पेट्रोल की बोतल और लाइटर उठा लिया। इससे पहले कि कोई उसे रोक पाता, उसने खुद पर पेट्रोल डालकर लाइटर जला दिया। देखते ही देखते आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
दुकान के पास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, इससे पहले ही साबिर बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उसे अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र कुमार रॉय ने बताया कि झुलसे युवक का इलाज पहले स्थानीय अस्पताल में किया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश कर रही है। आगे की कार्रवाई जांच पूरी होने के बाद की जाएगी।