शादी और पार्टी के लिए सस्ते में बेहतरीन विवाह भवन, मौर्या मैरेज गार्डन का हुआ उद्घाटन
भागलपुर में विवाह भवन की नई सौगात
रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। शादी का सीजन आते ही हर कोई अपने बजट में बेहतरीन विवाह भवन की तलाश करता है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए भागलपुर के लालूचक, भट्टारोड स्थित सनविला स्कूल के पास मौर्या मैरेज गार्डन का भव्य उद्घाटन किया गया। इस विवाह भवन के संस्थापक प्रदीप कुशवाहा हैं, जिन्होंने इसे किफायती दरों पर शादी और अन्य कार्यक्रमों के लिए उपलब्ध कराने का संकल्प लिया है।
विवाह भवन का उद्घाटन और समारोह

क्या है खास इस विवाह भवन में?
- सुविधाजनक स्थान : भागलपुर के मुख्य क्षेत्र में स्थित, जिससे पहुंचना आसान।
- बजट फ्रेंडली : कम खर्च में शानदार आयोजन की सुविधा।
- आधुनिक सुविधाएं : बिजली, पानी, डेकोरेशन, पार्किंग और बैठने की उत्तम व्यवस्था।
- बुकिंग शुरू : शादी, पार्टी और अन्य आयोजनों के लिए एडवांस बुकिंग चालू।
संस्थापक की क्या है सोच?
संस्थापक प्रदीप कुशवाहा का कहना है कि आम लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस विवाह भवन को तैयार किया गया है। उनका लक्ष्य है कि हर वर्ग के लोग कम खर्च में शानदार शादी समारोह मना सकें।
होली के रंगों के साथ बुकिंग की अपील
उद्घाटन समारोह के दौरान होली की शुभकामनाएं दी गईं और लोगों से अपील की गई कि वे समय रहते बुकिंग करा लें, ताकि शादी और अन्य आयोजनों के लिए उन्हें परेशानी न हो।