स्थानीय कलाकारों की प्रतिभा का जलवा: बहराइच महोत्सव 2025 बना कला का संगम… देखें Video
लोक संस्कृति और युवा प्रतिभाओं का मंच बना गेदघर मैदान
रिपोर्ट : अजय पाठक : बहराइच। जनपद बहराइच की सांस्कृतिक विरासत और लोक-कला को सहेजने के उद्देश्य से आयोजित बहराइच महोत्सव-2025 अपने दूसरे दिन पूरे रंग में नजर आया। गेदघर मैदान में आयोजित इस सांस्कृतिक महाकुंभ में स्थानीय कलाकारों, छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। लोक नृत्य से लेकर भजन, ग़ज़ल, पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता और नाट्य मंचन तक, हर प्रस्तुति ने दर्शकों के दिलों को छू लिया।
यह भी पढ़ें : बहराइच महोत्सव-2025: खिलाड़ियों ने दिखाया दम, एथलेटिक्स और बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन
विद्यालयों और संस्थानों की शानदार प्रस्तुतियाँ

छात्र-छात्राओं ने लोक नृत्य, काव्यपाठ, पेंटिंग, मेहंदी प्रतियोगिता, शिव तांडव, भजन, ग़ज़ल, भरतनाट्यम, थारू नृत्य, योगा डांस और देशभक्ति गीतो की बेहतरीन प्रस्तुतियाँ देकर समां बांध दिया।
शास्त्रीय और लोक कला के रंग
महोत्सव में कई कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से दर्शकों को रोमांचित किया :
- बृजेश पुष्कर और घनश्याम मिश्रा ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।
- जीआईसी की अनुष्का पांडेय ने बॉलीवुड गाने पर प्रस्तुति दी।
- बाल शिक्षा निकेतन की प्रतिमा जायसवाल ने भजन से माहौल को भक्तिमय बनाया।
- फखरपुर की सरिता कश्यप ने अपनी भजन प्रस्तुति से सबको भावविभोर कर दिया।
- केडीसी के बजरंगी ने अपने जोशीले थारू नृत्य से सभी का दिल जीत लिया।
इसके अलावा शिव तांडव, शक्ति डांस, सूफी सांग, कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित गीत, रानी लक्ष्मीबाई पर केंद्रित नाट्य प्रस्तुति और देशभक्ति गीतों ने समां बांध दिया।
नायब तहसीलदार के भजन ने जीते दिल
नायब तहसीलदार पी.पी. गिरि ने भगवान शंकर पर आधारित भजन प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर कई गणमान्य अतिथि और अधिकारी मौजूद रहे जिनमें विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, बलहा विधायक सरोज सोनकर, पूर्व सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, जिलाधिकारी मोनिका रानी, सीडीओ मुकेश चंद्र, डीडीओ राजेश कुमार, डीआईओएस मनोज कुमार अहिरवार, बीएसए आशीष कुमार सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कवि संतोष सिंह और सोनी श्रीवास्तव ने किया। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, कलाकारों और विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का आनंद लिया।
यह भी पढ़ें : बहराइच महोत्सव-2025: खिलाड़ियों ने दिखाया दम, एथलेटिक्स और बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन