बहराइच महोत्सव-2025: खिलाड़ियों ने दिखाया दम, एथलेटिक्स और बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन

खेल प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। बहराइच महोत्सव-2025 के तहत इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिलेभर के युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। दो दिवसीय इस आयोजन में बालक/बालिका वर्ग के लिए एथलेटिक्स और बैडमिंटन, जबकि बालक वर्ग के लिए फुटबॉल और हॉकी की प्रतियोगिताएँ रखी गईं। इस मौके पर नगर पालिका परिषद बहराइच के चेयरमैन प्रतिनिधि श्यामकरन टेकड़ीवाल और जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष मनीष मल्होत्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

यह भी पढ़ें : सांस्कृतिक विरासत और भक्ति रस से सराबोर हुआ बहराइच महोत्सव… देखें Video

दौड़ में युवाओं ने दिखाया दम

Bahraich Festival-2025: Players showed brilliant performance in Dum, Athletics and Badmintonप्रतियोगिता के दौरान विभिन्न वर्गों में हुई एथलेटिक्स स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया:

  • 100 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): अभय, मनीष और राशिद ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।  
  • 100 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): आलिया, नूरसबा और समन ने बाजी मारी।  
  • 400 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): प्रशांत, अभय और मनीष ने जीत दर्ज की।  
  • 400 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): आलिया, नूरसबा और काजल ने पदक हासिल किए।  
  • 800 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): हर्षित, अनुराग चौधरी और अनमोल रावत विजेता बने।  
  • 800 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): वेनिका रावत, शिफा और समन ने शीर्ष स्थान प्राप्त किए।  
  • 1500 मीटर दौड़ (बालक वर्ग): प्रशांत, अनुराग चौधरी और हर्षित ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।  
  • 1500 मीटर दौड़ (बालिका वर्ग): वेनिका रावत, श्वेता शुक्ला और गुलनाज ने शानदार प्रदर्शन किया।  

निर्णायकों और आयोजकों की अहम भूमिका

प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक मंडल की अहम भूमिका रही। इसमें रोहित सिंह, वीरेंद्र पाल सिंह, ओंकारनाथ, कुशुमेंद्र कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, दिलीप वर्मा, राकेश पासवान (फुटबॉल प्रशिक्षक), आरिफ (हॉकी प्रशिक्षक) और विनोद कुमार (खेलो इंडिया फुटबॉल प्रशिक्षक) ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।

खेल प्रेमियों की जबरदस्त भागीदारी

इस आयोजन में बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। जिला एथलेटिक्स संघ बहराइच के सचिव अटल सिंह और श्याम सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में क्रीड़ा अधिकारी आनंद कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

खेल प्रतिभाओं के लिए बड़ा मंच

बहराइच महोत्सव-2025 की यह खेल प्रतियोगिता जिले के युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच साबित हुई। इस आयोजन से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें।

यह भी पढ़ें : सांस्कृतिक विरासत और भक्ति रस से सराबोर हुआ बहराइच महोत्सव… देखें Video