सांस्कृतिक विरासत और भक्ति रस से सराबोर हुआ बहराइच महोत्सव… देखें Video
बहराइच महोत्सव-2025: संस्कृति, भक्ति और लोक-कला का भव्य संगम
रिपोर्ट : शक्ति सिंह : बहराइच : उत्तर प्रदेश। जनपद की सांस्कृतिक एवं पौराणिक विरासत को सहेजने और लोक-कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित बहराइच महोत्सव-2025 अपने भव्य स्वरूप में जारी है। इस महोत्सव में न सिर्फ स्थानीय संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : एनएसजी कमांडो की भागलपुर पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई, शरीर पर गहरे जख्म
इंडियाज़ गॉट टैलेंट फेम ‘गोल्डन गर्ल्स’ ने गूंजाई हनुमान चालीसा

मसाने की होली: शिव विवाह और वीरभद्र के क्रोध की अद्भुत झलक
बहराइच महोत्सव में ‘मसाने की होली’ की प्रस्तुतियों ने पौराणिक कथाओं को सजीव कर दिया। कार्यक्रम के दौरान शिव विवाह, माता सती का आत्मदाह, वीरभद्र द्वारा प्रजापति दक्ष का वध जैसी घटनाओं को नाटकीय रूप से प्रस्तुत किया गया। इस भव्य मंचन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया और उन्हें शिव महिमा से जोड़ दिया। यह प्रस्तुति श्रद्धालुओं और संस्कृति प्रेमियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव साबित हुई।
भजन सम्राज्ञी तृप्ति शाक्या ने भक्ति और देशभक्ति से बांधा समा
भक्ति संगीत की बात हो और सुप्रसिद्ध गायिका तृप्ति शाक्या का नाम न आए, ऐसा संभव नहीं। बहराइच महोत्सव में तृप्ति शाक्या ने अपने बैंड के साथ भजन और देशभक्ति गीतों की ऐसी सुरमयी गंगा बहाई कि हर कोई उसमें डूबता चला गया। “तेरा राम जी करेगा बेड़ा पार”, “ऐ मेरे वतन के लोगों” जैसे गीतों ने माहौल को भावनाओं से भर दिया। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया और पूरा पंडाल तालियों की गूंज से भर उठा।
संस्कृति और भक्ति का अनुपम संगम
बहराइच महोत्सव-2025 में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है। यह महोत्सव न सिर्फ लोक-कला, भक्ति संगीत और नाट्य प्रस्तुतियों का मंच बन रहा है, बल्कि स्थानीय कलाकारों और दर्शकों के लिए भी एक विशेष अनुभव साबित हो रहा है।
यह भी पढ़ें : एनएसजी कमांडो की भागलपुर पुलिस ने की बेरहमी से पिटाई, शरीर पर गहरे जख्म