पार्श्वनाथ घी प्लांट पर छापा: 50 लाख से अधिक का मिलावटी घी बरामद
स्याना रोड पर बड़ा खुलासा, 10 हजार लीटर नकली घी जब्त
रिपोर्ट : हिमांशु शर्मा : बुलंदशहर। मिलावटखोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए फूड सेफ्टी विभाग ने भारी पुलिस बल के साथ स्याना रोड स्थित पार्श्वनाथ घी प्लांट पर छापा मारा। इस दौरान 10 हजार लीटर मिलावटी देसी घी बरामद किया गया, जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।
यह भी पढ़ें : बहराइच महोत्सव-2025 का रंगारंग शुभारंभ, गोल्डन गर्ल्स नें चुराया आकर्षण… देखें Video
फ्लेवर और रसायनों से तैयार हो रहा था नकली घी
जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि इस प्लांट में फ्लेवर और हानिकारक रसायनों की मिलावट कर नकली देसी घी तैयार किया जा रहा था। इतना ही नहीं, 27 घरेलू गैस सिलेंडर भी मौके से बरामद किए गए, जो अवैध रूप से घी निर्माण में इस्तेमाल हो रहे थे।
दिल्ली-एनसीआर में होती थी सप्लाई
फूड विभाग के अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि यह मिलावटी घी दिल्ली, हरियाणा और नोएडा में सप्लाई किया जाता था। हालांकि, अभी कर्मचारियों और मालिक से पूछताछ जारी है, ताकि इस गोरखधंधे के पीछे छिपे पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
फूड सेफ्टी विभाग का सख्त रुख
फूड सेफ्टी ऑफिसर महेश कुमार ने बताया कि इस तरह की छापेमारी आगे भी जारी रहेगी। उन्होंने साफ कहा कि मिलावट के केमिकल्स से तैयार खाद्य पदार्थों को बाजार में बिकने नहीं दिया जाएगा।
जनता से अपील: सतर्क रहें
फूड विभाग ने आम जनता से अपील की है कि घी और अन्य खाद्य पदार्थ खरीदते समय ब्रांड और गुणवत्ता की जांच जरूर करें। यदि कहीं मिलावट की आशंका हो तो तुरंत प्रशासन को सूचित करें।
यह भी पढ़ें : बहराइच महोत्सव-2025 का रंगारंग शुभारंभ, गोल्डन गर्ल्स नें चुराया आकर्षण… देखें Video