भागलपुर में ठेला चालक की गला रेतकर हत्या, इलाके में सनसनी… देखें Video

रात के अंधेरे में वारदात, पुलिस जुटी जांच में

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। शहर में बढ़ते अपराध ने एक बार फिर दहशत फैला दी है। बीती रात विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में एक ठेला चालक की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें : बालश्रम मुक्त क्षेत्र के लिए SSB और पुलिस का जागरूकता मार्च  

2 बजे रात को हुई वारदात, शव को फेंका गया दूसरी जगह

घटना शनिवार रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, हत्या किसी और जगह पर की गई और शव को विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के जगलाल उच्च विद्यालय, कंपनी बाग के सामने फेंक दिया गया। मृतक की पहचान अनिल यादव (45 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से साहेबगंज का रहने वाला था। अनिल अविवाहित था और ठेला चलाकर अपना गुजारा करता था।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस, जांच में जुटी FSL टीम

घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे हत्यारों तक पहुंचा जा सके। इसके साथ ही फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और सबूत जुटाने में लगी हुई है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, हत्या के कारणों का खुलासा नहीं

अनिल यादव की हत्या किस वजह से की गई, इसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है। उधर, इस दर्दनाक हत्या के बाद अनिल के परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जल्द ही मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

यह भी पढ़ें : बालश्रम मुक्त क्षेत्र के लिए SSB और पुलिस का जागरूकता मार्च