ईसानगर पुलिस ने गौकशी में लिप्त राजस्थान के निवासी 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

अवैध गौवध के खिलाफ सख्त कार्रवाई, पुलिस ने दबोचे चार आरोपी

रिपोर्ट : शत्रुँजय (आकाश त्रिवेदी ) : लखीमपुर खीरी। ईसानगर पुलिस ने अवैध गौकशी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार आरोपियों पर गौवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें : बाईपास थाना पुलिस ने अवैध देसी शराब तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, 400 लीटर शराब नष्ट

कैसे हुई गिरफ्तारी?

ईसानगर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध रूप से गौकशी में संलिप्त हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी पहले भी इसी तरह की गतिविधियों में शामिल रहे हैं और लंबे समय से इनकी तलाश थी।

राजस्थान के निवासी हैं गिरफ्तार अभियुक्त

पुलिस की कार्यवाही में पकड़े गए अभियुक्तों में विक्रम पुत्र रोडू लाल निवासी माता जी का झोपड़ा, मजरा बडगांव, थाना डबलाना, जिला बूंदी (राजस्थान), राजू पुत्र बिहारीलाल निवासी कबरपुरा, थाना डाबी, जिला बूंदी (राजस्थान), राजू पुत्र नाथू निवासी माता जी का झोपड़ा, मजरा बडगांव, थाना डबलाना, जिला बूंदी (राजस्थान) और गोमा पुत्र सूजी निवासी नाई का तालाब, थाना डाबी, जिला बूंदी (राजस्थान) शामिल हैं।

कौन-कौन पुलिस टीम में शामिल था?

गिरफ्तारी के इस ऑपरेशन में ईसानगर थाना की पुलिस टीम सक्रिय रही। टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार सरोज, उ0 नि0 अंकुर कुमार, कांस्टेबल सोनवीर सिंह, कांस्टेबल शिवकुमार और कांस्टेबल अक्षय राणा शामिल रहे।

आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होगी?

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ मु.अ.सं. 84/2025 धारा 5A/8 गौवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।

पुलिस की सख्त चेतावनी

पुलिस प्रशासन ने साफ कहा है कि गौकशी जैसी गैरकानूनी गतिविधियों को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो सकें।

यह भी पढ़ें : बाईपास थाना पुलिस ने अवैध देसी शराब तस्करों के मंसूबों पर फेरा पानी, 400 लीटर शराब नष्ट