रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर: बिहार। आगामी त्योहार होली और ईद के मद्देनजर वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने जिले में सुरक्षा बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में बाईपास थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब कारोबारियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: भागलपुर में बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
नाले में छिपाकर रखी गई थी 400 लीटर अवैध शराब
बाईपास थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पिस्ता पासी टोला में अवैध शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान करीब 400 लीटर अर्धनिर्मित देसी शराब को नष्ट कर दिया गया, जबकि 25 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब तस्कर मौके से फरार हो गए।
अवैध शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा
बाईपास थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार पर पुलिस की लगातार कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार शर्मा ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा, “अगर किसी ने अवैध शराब का धंधा किया तो उसे सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।”
शराब माफिया पर लगातार कार्रवाई जारी
पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी के कारण इलाके में शराब माफियाओं और नशेड़ियों की गतिविधियाँ लगभग समाप्त हो गई हैं। पुलिस टीम लगातार निगरानी कर रही है ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
सुरक्षा के लिए पुलिस सतर्क
होली और ईद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ा दी गई है। प्रशासन की सख्ती से यह साफ हो गया है कि अवैध शराब कारोबारियों के लिए कोई जगह नहीं बची है।
यह भी पढ़ें : खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: भागलपुर में बैडमिंटन और तीरंदाजी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन