जनसमस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता: मुख्यमंत्री योगी
सीएम योगी ने ‘जनता दर्शन’ में सुनीं 200 से अधिक लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को निर्देश – जनसमस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
रिपोर्ट : दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में 200 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जनसमस्याओं का समाधान सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है और जनता को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बहराइच महोत्सव 2025: लोक-संस्कृति, कला और विरासत का भव्य आयोजन… देखें Video
एक-एक फरियादी की सुनी समस्या, दिया त्वरित समाधान का आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में उपस्थित बुजुर्गों, महिलाओं, दिव्यांगों और जरूरतमंदों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’ है, इसलिए जरूरतमंदों की सहायता के लिए सभी अधिकारी तत्पर रहें। मुख्यमंत्री स्वयं जनता के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं को सुना।
सीएम बोले ‘नर सेवा ही नारायण सेवा’, जरूरतमंदों की मदद को तत्पर रहें अधिकारी
समस्याओं के समाधान के लिए दिए त्वरित निर्देश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसमस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की यह प्राथमिकता है कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो सख्त कार्रवाई होगी।
सीएम योगी का जनता को भरोसा – ‘हर समस्या का होगा समाधान’
मुख्यमंत्री ने जनता से कहा, “चिंता मत कीजिए, आपकी हर समस्या का समाधान होगा। सरकार आपकी सेवा के लिए है और हर अधिकारी को इसी भावना के साथ काम करना चाहिए।” उन्होंने आश्वासन दिया कि हर व्यक्ति की शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : बहराइच महोत्सव 2025: लोक-संस्कृति, कला और विरासत का भव्य आयोजन… देखें Video