भागलपुर में शिवदीप लांडे फाउंडेशन द्वारा ‘रन सेल्फ रैली’ का आयोजन… देखें Video
युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने की अनूठी पहल
रिपोर्ट: अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर में स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शिवदीप लांडे फाउंडेशन द्वारा ‘रन सेल्फ रैली’ का आयोजन किया गया। इस दौड़ का मकसद युवाओं को फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे के नेतृत्व में यह रैली भागलपुर एयरपोर्ट से शुरू होकर तिलकामांझी, मनाली चौक, कचहरी चौक होते हुए सैंडिस कंपाउंड में संपन्न हुई।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
युवा पीढ़ी स्वस्थ रहे, तभी समाज मजबूत बनेगा

भागलपुर एयरपोर्ट से सैंडिस कंपाउंड तक दौड़े सैकड़ों युवा, पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे ने किया नेतृत्व
सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग
इस दौड़ में भागलपुर शहर के सैकड़ों युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। रन सेल्फ रैली के दौरान युवाओं ने स्वास्थ्य जागरूकता के नारे लगाए और फिटनेस को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
मुंगेर के बाद भागलपुर में हुआ आयोजन
पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की यह पहल मुंगेर के बाद अब भागलपुर में अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंची है। आगे भी इस तरह के जागरूकता अभियान विभिन्न शहरों में चलाए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को फिटनेस और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए प्रेरित किया जा सके।
स्वस्थ भारत की दिशा में अहम कदम
यह रन सेल्फ रैली सिर्फ एक दौड़ नहीं, बल्कि एक आंदोलन है, जो युवाओं को शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम कर रहा है। शिवदीप लांडे फाउंडेशन के इस प्रयास की हर तरफ सराहना हो रही है और उम्मीद है कि भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि