एसएसबी ने किया नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन, किसानों को मिला डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण
सीमावर्ती किसानों को डेयरी फार्मिंग और फलदार पौधों का मिला लाभ
रिपोर्ट : मुकेश साहनी : महाराजगंज। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में 22वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती किसानों के लिए डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण और कृषि सहायता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ग्राम सभा ठूठीबारी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र के 50 किसानों को प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़ें : बहराइच में 416 शराब दुकानों के लिए हुई ई-लॉटरी, 5618 आवेदकों की किस्मत का फैसला
6 मार्च से 12 मार्च तक चलेगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
एसएसबी द्वारा यह सात दिवसीय डेयरी फार्मिंग प्रशिक्षण शिविर 6 मार्च 2025 से 12 मार्च 2025 तक संचालित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य सीमावर्ती किसानों की आय को दोगुना करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। कार्यक्रम के अंतर्गत श्री अन्न (मोटे अनाज) के बीज और फलदार पौधे भी वितरित किए गए, जिससे किसान आधुनिक कृषि तकनीकों को अपनाकर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकें।
मुख्य अतिथियों ने किया दीप प्रज्वलन
कार्यक्रम का शुभारंभ 22वीं वाहिनी के सेकंड कमांडेंट नरेश कुमार जागीर और विवेक ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी राघवेंद्र सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसएसबी ट्रेनर मनीष जी, आलोक कुमार, देवनाथ एस.आई., अजीत तेंदुलकर एस.आई., जयकिशन एस.आई., सुमित इक्का एस.आई., सुरेखा फाउंडेशन के सचिव शिवेंद्र सिंह और विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
किसानों को मिलेगा डेयरी फार्मिंग का लाभ
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से किसानों को डेयरी फार्मिंग की तकनीकी जानकारी मिलेगी, जिससे वे दूध उत्पादन बढ़ाने और अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक संचालित करने में सक्षम होंगे। एसएसबी का यह प्रयास सीमावर्ती इलाकों में आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
यह भी पढ़ें : बहराइच में 416 शराब दुकानों के लिए हुई ई-लॉटरी, 5618 आवेदकों की किस्मत का फैसला