बहराइच में शीतगृहों के लिए आलू भंडारण शुल्क ₹280 प्रति क्विंटल तय

बैठक में सर्वसम्मति से हुआ शुल्क निर्धारण 

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। जनपद में आलू भंडारण शुल्क निर्धारित करने के लिए अपर जिलाधिकारी (एडीएम) गौरव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शुल्क निर्धारण समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए और अंततः सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्ष 2025-26 के लिए निजी शीतगृहों में आलू भंडारण शुल्क 280 रूपये प्रति क्विंटल रहेगा।

यह भी पढ़ें : बहराइच महोत्सव 2025 की तैयारियां जोरों पर, आयोजन स्थल ने लिया आकार… देखें Video

किसानों और शीतगृह संचालकों के सुझाव पर हुआ निर्णय

बैठक में जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी ने बताया कि आलू की खुदाई का कार्य शुरू हो चुका है, और किसान अपने आलू का भंडारण निजी शीतगृहों में कर रहे हैं। समिति के सदस्य एवं प्रगतिशील किसान गुलाम मोहम्मद और जय सिंह के प्रतिनिधि उदय प्रताप सिंह ने सुझाव दिया कि इस साल मौसम प्रतिकूल रहने के कारण आलू उत्पादन प्रभावित हुआ है, इसलिए भंडारण शुल्क बढ़ाना किसानों के हित में नहीं होगा।

वहीं, आर.के. कोल्ड स्टोर के अनुज मातनहेलिया और बहराइच कोल्ड स्टोर के बृजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि मशीनरी और श्रमिक लागत बढ़ने से शीतगृह संचालन महंगा हो गया है। हालांकि, किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ₹280 प्रति क्विंटल शुल्क का सुझाव दिया गया है।

किसानों को मिलेगी राहत, पड़ोसी जिलों को भी होगा लाभ

शुल्क निर्धारण समिति के अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों ने पिछले वर्ष (2024-25) के शुल्क को ही लागू रखने का निर्णय लिया, जिससे बहराइच और आसपास के जिलों के किसान लाभान्वित होंगे। यह निर्णय आलू उत्पादकों की सुविधा और उनकी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

यह भी पढ़ें : बहराइच महोत्सव 2025 की तैयारियां जोरों पर, आयोजन स्थल ने लिया आकार… देखें Video