नगर निगम की लापरवाही से शादी में अड़चन, भागलपुर के वार्ड-47 में जलजमाव बना समस्या

नाले के गंदे पानी से डूबी सड़क, लड़कियों की शादी की तारीख बढ़ानी पड़ी

रिपोर्ट: अमित कुमार : भागलपुर : बिहार।भागलपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में करोड़ों रुपये खर्च कर विकास कार्य किए गए, लेकिन कई इलाकों की स्थिति अब भी जस की तस बनी हुई है। शहर के लालूचक वार्ड-47 में मुख्य सड़क पर नाले का गंदा पानी जमा होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात इतने खराब हो चुके हैं कि यहां रहने वाली कई लड़कियों की शादी तक टल गई है।

यह भी पढ़ें : बहराइच न्यूज : बहराइच महोत्सव 2025: तैयारियों का जायजा लेने को डीएम-एसपी ने किया मंथन

बारात आने की चिंता में लोग परेशान

Due to negligence of the municipal corporation, there was a problem in marriage, water logging in ward-47 of Bhagalpuस्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क महीनों से जलमग्न है, जिससे यहां पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में बारात दरवाजे तक कैसे पहुंचेगी? इसी चिंता के कारण कई परिवारों को शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। कई बार नगर निगम से शिकायत करने के बावजूद भी अब तक कोई समाधान नहीं निकला है।

नाले का पानी बना मुसीबत, बीमारियों का भी खतरा

लोगों का कहना है कि बरसात का पानी और नाले की गंदगी सड़क पर फैल जाने से यहां हर वक्त दुर्गंध बनी रहती है। कई घरों में बुजुर्ग और बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई सुध नहीं ली है।

नगर निगम की उदासीनता पर सवाल

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि नगर निगम चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे किए जाते हैं, लेकिन समस्या का समाधान नहीं होता। अगर जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, तो आने वाले दिनों में शादी-विवाह के साथ-साथ आम लोगों का जीवन भी दूभर हो जाएगा।

प्रशासन कब करेगा कार्रवाई?

लोगों ने नगर निगम से अपील की है कि सड़क से जलभराव जल्द से जल्द हटाया जाए, ताकि यहां के लोगों को इस समस्या से राहत मिले। अब देखना यह होगा कि प्रशासन कब जागता है और लोगों की तकलीफों को दूर करने के लिए क्या कदम उठाता है।

यह भी पढ़ें : बहराइच न्यूज : बहराइच महोत्सव 2025: तैयारियों का जायजा लेने को डीएम-एसपी ने किया मंथन