ई-लॉटरी से होगा शराब की दुकानों का आवंटन, प्रशासन ने कसी कमर

शराब दुकान आवंटन की प्रक्रिया पारदर्शी बनाने की तैयारी

रिपोर्ट : मुकेश साहनी : महराजगंज। आबकारी विभाग द्वारा शराब की दुकानों के आवंटन को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए इस साल ई-लॉटरी सिस्टम अपनाया गया है। इसे सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इस प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं, जिससे केवल पात्र आवेदकों को ही इसका लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में जदयू और राजद कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ा, राजद ने दी वृहद आंदोलन की चेतावनी… देखें Video

6 मार्च को होगी ई-लॉटरी, प्रशासन सख्त

वर्ष 2025-26 के आबकारी दुकानों के आवंटन हेतु पहले चरण की ई-लॉटरी 6 मार्च 2025, दिन गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित होगी। आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह लॉटरी शाम 4:00 बजे से 5:45 बजे तक संपन्न होगी।

असलहा ले जाने पर प्रतिबंध, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

ई-लॉटरी प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी। प्रशासन ने निर्देश दिया है कि परिसर में किसी भी आवेदक को शस्त्र या असलहे ले जाने की अनुमति नहीं होगी। आवेदकों को ही प्रवेश मिलेगा, और उनके लिए कोई विशेष प्रवेश पत्र जारी नहीं होगा। पहचान के लिए केवल ई-लॉटरी पोर्टल से जारी फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप ही मान्य होगी।

प्रवेश से पहले होगी सघन जांच  

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक आवेदक की नियमानुसार तलाशी ली जाएगी। महिला आवेदकों की तलाशी के लिए महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगी।

सरकार का उद्देश्य – पारदर्शिता और निष्पक्षता

उत्तर प्रदेश सरकार आबकारी नीति में पारदर्शिता लाने के लिए इस तरह के कदम उठा रही है। ई-लॉटरी सिस्टम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना उचित प्रक्रिया के दुकान आवंटित न करा सके। यह प्रणाली पूरी तरह डिजिटल और स्वचालित होगी, जिससे किसी भी प्रकार के हस्तक्षेप और अनियमितताओं की संभावना खत्म हो जाएगी।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में जदयू और राजद कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ा, राजद ने दी वृहद आंदोलन की चेतावनी… देखें Video