मुंडन समारोह में युवक ने लहराया तमंचा, वीडियो हुआ वायरल
डांस करते-करते तमंचा निकालकर मचाया हंगामा
रिपोर्ट : मुकेश साहनी : महाराजगंज। जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के गांव सिंदुरिया टोला भगवानपुर में एक मुंडन समारोह के दौरान अजीब नजारा देखने को मिला। जहां खुशी के माहौल में नाच-गाना चल रहा था, वहीं एक युवक ने स्टेज पर चढ़कर तमंचा लहराना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस भी एक्शन में आ गई है।
आर्केस्ट्रा में थिरकते-थिरकते निकाला कट्टा

कुछ देर तक तो सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन फिर अचानक युवक ने अपनी जेब से तमंचा (कट्टा) निकाला और हवा में लहराने लगा। तमंचा लहराते हुए वह झूम-झूमकर नाचता रहा, जिससे वहां मौजूद लोग भी हक्के-बक्के रह गए। हालांकि, कई लोगों ने इस दृश्य को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस
जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यह मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया। सिंदुरिया थाना प्रभारी अखिलेश वर्मा ने बताया कि मामला गंभीर है और युवक को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जांच के बाद विधिक कार्यवाही की जाएगी।
ऐसी हरकतों पर कड़ी कार्रवाई जरूरी
ऐसे मामलों में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है ताकि सार्वजनिक आयोजनों में इस तरह की अवैध गतिविधियां ना हों। खुलेआम हथियार लहराने से माहौल खराब हो सकता है और किसी भी अप्रिय घटना को न्योता दिया जा सकता है।