राजकीय आईटीआई में अप्रेंटिस मेला आयोजित, युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा मौका

मुख्य अतिथि निशंक त्रिपाठी ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट : अभिषेक शुक्ला : बहराइच। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), बहराइच में आज अप्रेंटिस मेले का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिले। इस मेले का शुभारंभ पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने किया। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण जैसी योजनाएं युवा पीढ़ी को डिजिटल युग में आगे बढ़ने में मदद कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : बाढ़ से बचाव की तैयारी: मानसून से पहले ही जारी हुआ टेंडर

मुख्य अतिथि ने युवाओं से आह्वान किया कि वे रोजगार मेलों का अधिकतम लाभ उठाएं और अपनी कुशलता को निखारकर आत्मनिर्भर बनें। उन्होंने कहा कि सरकार केवल रोजगार के अवसर ही नहीं दे रही, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है।

05 कंपनियों ने लिया भाग, 37 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

Apprentice Fair organized in Government ITI, youth got golden opportunity for employmentइस अप्रेंटिस मेले में कुल 05 कंपनियों ने भाग लिया, जिसमें 37 युवाओं ने आवेदन किया। लखनऊ रोड, मुमताजनगर, अयोध्या स्थित महिंद्रा अमित मोटर्स प्रा. लि. ने कुल 09 अभ्यर्थियों को चयनित किया और उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। चयनित युवाओं में मनीष प्रताप सिंह, अजीम खान, शोभित तिवारी, अंकित कुमार वर्मा, रवेंद्र कुमार शुक्ला, उमा रमन तिवारी, अंकित कुमार, जय करण निषाद शामिल रहे।

मुख्य अतिथि निशंक त्रिपाठी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

मुख्य अतिथि का हुआ भव्य स्वागत

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर डी.के. त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। अनुसूइया पांडेय और धर्मेंद्र कुमार ने स्मृतिचिन्ह भेंट किया, जबकि अभय शर्मा ने अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया।

अप्रेंटिस मेले का संचालन अभय शर्मा ने किया। इस अवसर पर रोजगार मेला प्रभारी राहुल बाजपेयी, विजय वर्मा, पीयूष तिवारी, अनुराधा देवी, अर्पित मौर्य, अमित पांडेय, शैलेन्द्र कुमार, सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

युवाओं के लिए सुनहरा अवसर

इस प्रकार के अप्रेंटिस मेलों का उद्देश्य युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें उद्योगों से जोड़ना है, जिससे वे रोजगार प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन सकें। सरकार की इस पहल से न केवल युवा वर्ग को सशक्त किया जा रहा है, बल्कि देश के औद्योगिक क्षेत्र को भी कुशल श्रमिक उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बाढ़ से बचाव की तैयारी: मानसून से पहले ही जारी हुआ टेंडर