गोरखपुर में पोते का खूनी तांडव: दादा-दादी और बड़े दादा की फावड़े से हत्या

गांव में मची सनसनी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट : दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थाना झंगहा क्षेत्र के मोतीराम अड्डा स्थित कोईरान टोला में शुक्रवार सुबह 6 बजे 24 वर्षीय युवक रामदयाल ने अपने दादा, दादी और बड़े दादा को बेरहमी से फावड़े से काट डाला। घटना के बाद वह शवों के पास ही बैठा रहा, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें : भागलपुर: जीरोमाइल बस स्टैंड के पास खड़ी बस में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका 

भैंस पर हमले से शुरू हुआ खूनी खेल

Bloody orgy of grandson in Gorakhpur: grandparents and elder grandfather murdered by shovelप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह-सुबह रामदयाल अचानक आक्रामक हो गया और चिल्लाते हुए अपनी भैंस पर फावड़े से हमला करने लगा। जब उसके दादा कुबेर ने उसे रोका, तो वह भड़क गया और उन पर हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर बड़े दादा साधु मौर्य (75) और दादी दौड़े, लेकिन रामदयाल ने उन्हें भी दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला।

शवों को इकट्ठा कर बैठा रहा हत्यारा पोता

Bloody orgy of grandson in Gorakhpur: grandparents and elder grandfather murdered by shovel
फोटो : गिरफ्तार हत्या आरोपी पोता

हत्या करने के बाद रामदयाल शवों को एक जगह खींचकर रखता रहा और वहीं बैठा रहा। गांववालों ने जब यह भयावह नजारा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मां ने गांव में भागकर बचाई जान

घटना के समय घर में मौजूद रामदयाल की मां कुशमावती बेटे की हरकत देखकर डर गईं। उन्हें अंदेशा हुआ कि अगला शिकार वह हो सकती हैं, इसलिए वह जान बचाकर गांव की ओर भाग गईं और लोगों को इस घटना की जानकारी दी।

फोरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत, आरोपी से पूछताछ जारी

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह अभी साफ नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि रामदयाल मानसिक रूप से अस्थिर था, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।

SP का बयान : हत्यारोपी से हो रही पूछताछ

SP नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया, कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में इस्तेमाल फावड़ा भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ जारी है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर: जीरोमाइल बस स्टैंड के पास खड़ी बस में लगी आग, शॉर्ट सर्किट की आशंका