मिर्जापुर में भ्रष्टाचार पर कड़ा प्रहार: थाना प्रभारी घूस लेते गिरफ्तार
दो दिनों में दूसरी बड़ी कार्रवाई, पुलिस महकमे में हड़कंप
मिर्जापुर। माँ विंध्यवासिनी की पावन नगरी मिर्जापुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम का एक्शन लगातार जारी है। बीते दो दिनों में दूसरी बार घूसखोरी के आरोप में पुलिसकर्मी को रंगे हाथ पकड़ा गया है। इस बार चील्ह थाने के थाना प्रभारी निरीक्षक शिव शंकर सिंह को टीम ने 30 हजार रूपये घूस लेते हुए धर दबोचा। जैसे ही गिरफ्तारी हुई, एंटी करप्शन टीम उन्हें थाने से घसीटते हुए अपने साथ ले गई। इस घटना से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें : अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन: शहीद नमन यात्रा में गूंजे गगनभेदी नारे
लगातार कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप

मिर्जापुर में पुलिस के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि एंटी करप्शन टीम अब भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।
चील्ह थाना प्रभारी को ऐसे पकड़ा गया
सूत्रों के मुताबिक, शिव शंकर सिंह एक व्यक्ति की एफआईआर दर्ज करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे। शिकायत मिलने के बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और उन्हें आज रंगे हाथों 30 हजार रूपये घूस लेते पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें सीधे एंटी करप्शन कार्यालय ले जाया गया, जहां आगे की जांच जारी है।
भ्रष्टाचार पर होगी और भी सख्त कार्रवाई
जिले में लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से साफ है कि पुलिस महकमे में फैले भ्रष्टाचार को खत्म करने की कवायद तेज हो गई है। आम जनता को न्याय मिले और रिश्वतखोरी पर लगाम लगे, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो चुका है।
यह भी पढ़ें : अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन: शहीद नमन यात्रा में गूंजे गगनभेदी नारे