गोरखपुर में पुलिस एनकाउंटर: तीन सगे भाइयों समेत सात अपराधी गिरफ्तार, एक घायल

चोरी और लूट की घटनाओं में थे शामिल  

रिपोर्ट : दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने अपराध पर शिकंजा कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में सात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक शातिर बदमाश को गोली लगी है। पकड़े गए अपराधियों में तीन सगे भाई भी शामिल हैं। इनके पास से चोरी के 24 मोबाइल, दो मोटरसाइकिल और हथियार बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, “बम-बम भोले” से गूंजा जिला

जानिए पुलिस से कैसे हुई मुठभेड़?

Police encounter in Gorakhpur: Seven criminals including three brothers arrested, one injuredगोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस चेकिंग के दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार सात संदिग्ध तेजी से बैरियर तोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश शफीक शेख उर्फ कोइल घायल हो गया, जबकि अन्य छह को मौके से पकड़ लिया गया।

यह अपराधी हुए गिरफ्तार 

पुलिस की कार्यवाही में शफीक उर्फ कोइल, अलीजान उर्फ छोटू, जान मोहम्मद, नितीश उर्फ शुभम वर्मा, विकास सिंह, अरुण कुमार और एक नाबालिग अपराधी शामिल है।

कैसे करता था गिरोह वारदात?

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह बाइक चोरी कर उसका इस्तेमाल लूट और छिनैती में करता था। गिरोह का सरगना शफीक शेख उर्फ कोइल था, जो अक्सर पल्सर बाइक चुराता और फिर अलग-अलग जगहों पर मोबाइल लूटने की वारदातों को अंजाम देता। लूट के बाद वे बाइक कहीं भी छोड़ देते, जिससे पुलिस उन तक नहीं पहुंच पाती थी।

बरामद हुआ यह सामान

पुलिस को पकड़े गए लोगो के पास से चोरी के 24 मोबाइल फोन, दो चोरी की पल्सर बाइक, एक देसी तमंचा (.315 बोर), दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया।

इन अपराधियों पर पहले से दर्ज हैं मुकदमे 

गिरफ्तार अपराधियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस द्वारा पकड़े गए शफीक शेख उर्फ कोइल के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज हैं, वहीं अलीजान और जान मोहम्मद पर तीन-तीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने दर्ज किया केस

Police encounter in Gorakhpur: Seven criminals including three brothers arrested, one injured

इन अपराधियों के खिलाफ IPC की धारा 109, 317 (2), 317(4), 3(5) BNS और 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की गिरफ्तारी से गोरखपुर में मोबाइल लूट और बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। फिलहाल, पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब, “बम-बम भोले” से गूंजा जिला