बहराइच में डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक… देखें Video

विभिन्न योजनाओं की प्रगति का हुआ मूल्यांकन, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश 

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। जिले में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने प्रशासकीय विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ प्रोजेक्टवार प्रगति की समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि जनपद में 2355.28 करोड़ रुपये की लागत से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की 110 परियोजनाएं संचालित हो रही हैं, जिनमें से 1777.59 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर 94% वित्तीय और 74% भौतिक प्रगति हासिल की जा चुकी है। अब तक 50 निर्माण कार्य पूर्ण किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ें : कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए सख्त निर्देश

डीएम ने दिए गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए स्वयं साइट का निरीक्षण करें और कार्य की प्रगति का नियमित अनुश्रवण करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि सीएमआईएस पोर्टल पर सभी निर्माण कार्यों की जानकारी नियमित रूप से अपडेट की जाए। भूमि संबंधी मामलों में केवल पत्राचार तक सीमित रहने के बजाय संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समाधान सुनिश्चित करने को कहा गया।

डीएम ने निर्देश दिया कि जिन परियोजनाओं की भौतिक प्रगति 85% या उससे अधिक है, उन्हें आगामी माह तक पूर्ण कर लिया जाए।

पीएम श्री विद्यालयों और शिक्षा परियोजनाओं की समीक्षा

बैठक में पीएम श्री विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों का कार्य पूरा हो चुका है, उन्हें तुरंत हैंडओवर किया जाए। समग्र शिक्षा अभियान के तहत निर्माणाधीन मल्टीपर्पज हॉल का कार्य 31 मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया गया।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन भवनों में रंगाई-पुताई और विद्युत वायरिंग का कार्य गुणवत्ता के साथ किया जाए। सत्यापन समिति को सभी कार्यों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया।

प्रत्येक माह कार्यस्थल का निरीक्षण अनिवार्य  

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सभी संबंधित अधिकारी प्रत्येक माह निर्माण कार्यस्थलों का निरीक्षण करें और आगामी बैठक में लिखित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को 50 लाख से अधिक लागत वाली सभी निर्माण परियोजनाओं की कैटेगरीवार सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया।

कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में निर्माण कार्यों में देरी पर नाराजगी… देखें Video

डीएम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय महसी और फखरपुर में निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया में देरी पर नाराजगी जताई। कार्यदायी संस्था के स्टेट हेड को निर्देश दिया गया कि वे यथास्थिति से अवगत कराएं।

महिला नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रत्येक माह विद्यालयों का निरीक्षण करें और छात्राओं की सुविधाओं, सुरक्षा, प्रसाधन एवं ड्रेस की स्थिति का मूल्यांकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) को निर्देशित किया गया कि कस्तूरबा विद्यालयों के लिए ड्रेस की धनराशि जल्द भेजी जाए।

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को मानकों के अनुसार संचालित करने के निर्देश

डीएम ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को तय मानकों के अनुरूप संचालित किया जाए ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।

सरकारी कार्यालयों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू करने के निर्देश

डीएम ने कहा कि ई-ऑफिस प्रणाली मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर अपने कार्यालयों को ई-ऑफिस प्रणाली से जोड़ें। उन्होंने सीडीओ को निर्देश दिया कि यदि कोई विभागीय अधिकारी इस व्यवस्था को लागू करने में लापरवाही बरतता है, तो उसका वेतन बाधित किया जाए।

यह भी पढ़ें : कुशीनगर पुलिस अधीक्षक ने मासिक अपराध गोष्ठी में दिए सख्त निर्देश