भागलपुर में महिलाओं के लिए सुनहरा मौका: ड्रोन से खेती कर होगी मोटी कमाई… देखें Video

ड्रोन जीविका से बदलेगी किसानी की तस्वीर  

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। बिहार का भागलपुर अब कृषि क्षेत्र में एक नई क्रांति की ओर बढ़ रहा है। यहां की महिलाएं अब ड्रोन तकनीक से खेती कर न सिर्फ आत्मनिर्भर बनेंगी, बल्कि अच्छी कमाई भी कर सकेंगी। फ्लाइट लाइन एविएशन अकादमी और भागलपुर सबौर कृषि कॉलेज के संयुक्त प्रयास से “ड्रोन दीदी” ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत हो चुकी है। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आधुनिक कृषि तकनीकों से जोड़कर उन्हें सशक्त बनाना है।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर: बोर्ड परीक्षा केंद्र के बाहर महिला की हत्या, प्रेमी घायल

ड्रोन दीदी योजना से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

Golden opportunity for women in Bhagalpur: Drone will be cultivated and earn hefty ... Watch VIDEOप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में “नमो दीदी” और “ड्रोन दीदी” योजना को बढ़ावा दिया जा रहा है। अब यह योजना भागलपुर में भी लागू की जा रही है, जहां तीन महीने की विशेष ट्रेनिंग के बाद महिलाओं को ड्रोन से खेती करने की प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके बाद सरकार 80% सब्सिडी पर ड्रोन उपलब्ध कराएगी, जिससे महिलाएं खुद का व्यवसाय शुरू कर सकेंगी।

ड्रोन के फायदे: खेती में क्रांति लाने की तैयारी

Golden opportunity for women in Bhagalpur: Drone will be cultivated and earn hefty ... Watch VIDEO
फोटो : डायरेक्टर ऋषि मिश्रा

“फ्लाइट लाइन एविएशन अकादमी” के डायरेक्टर ऋषि मिश्रा के अनुसार, ड्रोन तकनीक से खेती में मिलेंगे यह लाभ :

फसल सुरक्षा – ड्रोन से खेतों में खाद और बीज का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है।

पानी की बचत – ड्रोन से सटीक मात्रा में पानी का छिड़काव किया जा सकता है, जिससे जल की बर्बादी रुकेगी।

आग से सुरक्षा – फसल में आग लगने की स्थिति में ड्रोन से तुरंत पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया जा सकता है।

फसल कटाई और परिवहन – ड्रोन के जरिए कटाई के बाद फसल को दूसरी जगह ले जाना आसान होगा।

ड्रोन निर्माण और मरम्मत का भी बनेगा हब  

यह संस्थान एग्री-ड्रोन के निर्माण और मरम्मत का केंद्र भी बनेगा, जिससे यहां रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। महिलाओं को न सिर्फ ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग मिलेगी, बल्कि उन्हें ड्रोन मेंटेनेंस और रिपेयरिंग का भी कौशल सिखाया जाएगा।

महिलाओं के लिए एक बड़ा अवसर… देखें Video👇

ड्रोन तकनीक से खेती न सिर्फ आधुनिक होगी, बल्कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने का जरिया भी बनेगी। सरकार की यह पहल कृषि क्षेत्र में डिजिटल परिवर्तन लाने के साथ-साथ ग्रामीण महिलाओं के लिए नए अवसरों का द्वार खोल रही है। भागलपुर की महिलाएं इस योजना का लाभ उठाकर एक नई उड़ान भर सकती हैं।

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर: बोर्ड परीक्षा केंद्र के बाहर महिला की हत्या, प्रेमी घायल