बिहार: भागलपुर में सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने रेत पर उकेरी पीएम नरेंद्र मोदी की आकृति… देखें Video

रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी का किया अभिनंदन

रिपोर्ट : अक्षय लाल यादव : भागलपुर, बिहार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने भागलपुर के कर्ण गढ़ में 50 टन रेत का उपयोग कर 20 फीट ऊंची एक अद्वितीय कलाकृति बनाई। इस कलाकृति के माध्यम से उन्होंने पीएम मोदी का अभिनंदन किया और लिखा – ‘वेलकम टू भागलपुर’। इस अनोखी रेत मूर्ति को बनाने में मधुरेंद्र कुमार को 12 घंटे का समय लगा।

यह भी पढ़ें : बिहार में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: किसानों के लिए सौगात, मखाना उद्योग को नई पहचान और विकास की नई राह… देखें Video

अंग प्रदेश की सांस्कृतिक भव्यता का प्रदर्शन

मधुरेंद्र कुमार की इस कलाकृति में प्रधानमंत्री मोदी की विस्तृत छवि के साथ-साथ बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत भी प्रदर्शित की गई है। उनकी यह कलाकृति देखने के लिए भारी संख्या में लोग उमड़े, जिन्होंने अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें और सेल्फी लेकर इस अनूठी कृति को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

स्थानीय संगठनों का सहयोग

दानवीर कर्ण वेलफेयर फाउंडेशन, अंग जन गण, अंगिका सभा फाउंडेशन और अंग मदद फाउंडेशन सहित समस्त अंगवासियों ने इस भव्य कलाकृति के निर्माण में सहयोग दिया। इन संगठनों ने पीएम मोदी की यात्रा को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों का भी आयोजन किया है।

शहर में रहा उत्साह का माहौल

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर पूरे भागलपुर में उत्सव जैसा माहौल रहा। शहरभर में स्वच्छता अभियान, मैराथन दौड़ और पारंपरिक तरीकों से स्वागत की तैयारियां की गयी थीं। महिलाएं मेहंदी रचाकर, बच्चे झंडे लेकर और युवा समूहों ने जागरूकता रैलियों के माध्यम से इस ऐतिहासिक दौरे को यादगार बनाने की कोशिश की।

प्रबुद्ध जनों ने की सराहना

मौके पर उपस्थित शिक्षाविदों, राजनेताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने भी मधुरेंद्र कुमार की इस अद्वितीय कला की सराहना की। प्रमोद सिन्हा, रतन मंडल, संजय यादव, सुधीर मंडल, प्रसून लतांत, वंदना झा, परमानंद, लखन खटीक, पप्पू और पुरुषोत्तम जैसे प्रबुद्ध व्यक्तियों ने इस अवसर पर मधुरेंद्र को बधाई दी।

यह भी पढ़ें : बिहार में पीएम मोदी का बड़ा ऐलान: किसानों के लिए सौगात, मखाना उद्योग को नई पहचान और विकास की नई राह… देखें Video