रिपोर्ट : अजय कुमार :भागलपुर : बिहार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर में अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान कई अहम घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना की नई किस्त जारी की और राज्य के विकास के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री का यह दौरा राजनीतिक और आर्थिक दोनों ही दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उन्होंने बिहार के प्रसिद्ध मखाने को वैश्विक पहचान दिलाने की योजना पर भी चर्चा की। उनके इस दौरे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे।

किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी
बिहार के मखाने को वैश्विक पहचान दिलाने का किया वादा
पीएम मोदी ने बिहार के प्रसिद्ध मखाने को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि मखाना एक सुपरफूड है, जिसे अब अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाया जाएगा। इस साल के बजट में मखाना किसानों के लिए एक विशेष मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा की गई है, जिससे इसकी खेती को बढ़ावा मिलेगा और किसानों को बेहतर दाम मिलेंगे।
आपदा के समय किसानों को दिए गए पौने दो लाख करोड़
किसानों के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं गिनाते हुए पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि उनकी सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। उन्होंने बताया कि: पीएम फसल बीमा योजना के तहत अब तक पौने दो लाख करोड़ रुपये किसानों को आपदा के समय दिए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का कृषि निर्यात तेजी से बढ़ा है, जिससे किसानों को उनकी उपज की अधिक कीमत मिल रही है। केंद्र सरकार ने 10,000 किसान उत्पादक संगठन (FPOs) बनाने का लक्ष्य रखा था, जिसे अब प्राप्त कर लिया गया है। बिहार का 10,000वां FPO खगड़िया जिले में पंजीकृत हुआ है।
पीएम मोदी का विजन: दुनिया की हर रसोई में भारत का उत्पाद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार चाहती है कि दुनिया की हर रसोई में भारत के किसानों द्वारा उगाए गए उत्पाद पहुंचें। उन्होंने ‘पीएम धन धान्य योजना’ का जिक्र करते हुए बताया कि इस योजना के तहत देश के 100 सबसे कम उत्पादन वाले जिलों की पहचान कर वहां खेती को बढ़ावा दिया जाएगा।
विरासत और आस्था पर हमला करने वालों पर पीएम का पलटवार
पीएम मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राम मंदिर और महाकुंभ से चिढ़ने वाले लोग भारत की संस्कृति और आस्था पर हमला कर रहे हैं। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ को लेकर उन्होंने कहा कि इस आयोजन में अब तक यूरोप की कुल जनसंख्या से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं, लेकिन कुछ लोग इसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा कई अहम घोषणाओं और विकास योजनाओं से भरा रहा। उन्होंने किसानों के लिए नई योजनाओं की जानकारी दी, मखाने की वैश्विक पहचान की बात की और भारत की सांस्कृतिक विरासत को बचाने का संकल्प दोहराया। यह दौरा बिहार के किसानों और आम जनता के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ।