प्रधानमंत्री के स्वागत में भागलपुर तैयार, सुरक्षा, ट्रैफिक और कार्यक्रम की विशेष तैयारियां पूरी… देखें video

भागलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली, परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 24 फरवरी को भागलपुर आगमन को लेकर पूरे शहर में जबरदस्त उत्साह और हलचल देखी जा रही है। किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए शहरभर में सुरक्षा, ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में लगा 7 दिवसीय मेला: श्रद्धा और उल्लास का दिखा संगम

युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली, जनता से की सभा में आने की अपील

In the welcome of the Prime Minister, Bhagalpur ready, security, traffic and special preparations for the program are complete ... see Videoप्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में भाजपा युवा मोर्चा और महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने आज भागलपुर में भव्य बाइक और स्कूटी रैली निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने तिरंगे और भाजपा के झंडे लहराते हुए शहरभर में घूमकर नारेबाजी की और जनता से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। इस रैली ने पूरे शहर में चुनावी जोश और उमंग को बढ़ा दिया है।

भागलपुर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली, परीक्षार्थियों को मिलेगी राहत

प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक प्लान में बड़ा बदलाव किया है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि 24 फरवरी को भागलपुर के शहरी क्षेत्र में छोटे-बड़े सभी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। नवगछिया और कहलगांव से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं।

परीक्षार्थियों के लिए राहत: इस दिन मैट्रिक की परीक्षा भी होनी है, ऐसे में प्रशासन ने विशेष निर्देश दिए हैं कि परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। ट्रैफिक जवानों को इस बात का ध्यान रखने को कहा गया है कि परीक्षार्थियों का आवागमन सुगम रहे।

कार्यक्रम स्थल पर विशेष सजावट, चार लेयर की सुरक्षा व्यवस्था

In the welcome of the Prime Minister, Bhagalpur ready, security, traffic and special preparations for the program are complete ... see Videoभागलपुर के हवाई अड्डा मैदान में होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम स्थल पर बड़े-बड़े टेंट और विशाल मंच तैयार किया गया है। खास बात यह है कि प्रवेश द्वारों को भागलपुर के प्रसिद्ध कृषि उत्पादों – “जर्दालू आम द्वार”, “कतरनी धान द्वार”, “मखाना द्वार”, “केला द्वार” – के नाम पर रखा गया है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान चार लेयर की सुरक्षा होगी। चार से पाँच हजार जवान तैनात रहेंगे। एसपीजी कमांडो मंच की सुरक्षा करेंगे। बैग, चार्जर, पावर बैंक, काले कपड़े आदि लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

प्रधानमंत्री करेंगे किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी

In the welcome of the Prime Minister, Bhagalpur ready, security, traffic and special preparations for the program are complete ... see Video
In the welcome of the Prime Minister, Bhagalpur ready, security, traffic and special preparations for the program are complete

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम के दौरान 9.7 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे। इसमें से बिहार के 76 लाख किसानों को 1,600 करोड़ रुपये मिलेंगे।

अब तक 18 किस्तों में 3.46 लाख करोड़ रुपये किसानों के खाते में भेजे जा चुके हैं। इस कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी कई योजनाओं की आधारशिला रख सकते हैं और कुछ नई परियोजनाओं का उद्घाटन भी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी का शेड्यूल:

– दोपहर 2:05 बजे – पीएम मोदी भागलपुर हवाई अड्डा पर उतरेंगे।  

– 2:15 से 3:15 बजे – किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।  

– 3:25 बजे – भागलपुर से प्रस्थान करेंगे।  

भागलपुर इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने को तैयार है। किसानों, पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

यह भी पढ़ें : लखीमपुर खीरी में लगा 7 दिवसीय मेला: श्रद्धा और उल्लास का दिखा संगम